पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रीस वेन डर डुसेन की बल्ले से निकला शानदार शतक।

Rassie van der Dussen. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images)
Rassie van der Dussen. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images)

भारत के खिलाफ एक लंबे सीरीज को समाप्त करने के तुरंत बाद इंग्लैंड ने डरहम में पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी की। दोनों ही टीम अपना आखिरी वनडे मुकाबला हारकर यहां पहुंची थी। रीस वैन डेर डुसेन की शानदार बल्लेबाजी और एनरिक नॉर्खिया की गेंदबाजी के बदौलत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को इस मैच में 62 रनों से जीत मिली और उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत शानदार अंदाज में की।

दक्षिण अफ्रीका के बालेल्बाजों ने की शानदार बल्लेबाजी

अफ्रीकी कप्तान केशव महाराज ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान और क्विंटन डी कॉक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। टीम को पहले झटका डी कॉक के रूप में लगा जो 19 रन के निजी स्कोर पर सैम करन की गेंद पर बोल्ड हुए। निश्चित रूप से यह इंग्लैंड के लिए एक अच्छी शुरुआत थी। लेकिन इसके बाद जो हुआ इसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी।

मालन और वैन डेर डूसन ने खेल को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया। अपनी बल्लेबाजी के दौरान शायद ही कुछ ऐसी गेंदें होंगी जहां उन्होंने रन नहीं बनाए हों। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन मलान अपनी पारी को बहुत आगे नहीं बढ़ा सके और 57 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद डुसेन को एडेन मार्करम का साथ मिला और दोनों ने स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया। इस बीच डुसेन ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक पूरा किया। मार्करम भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 77 रन बनाकर आउट हुए। रासी वैन डर डुसेन की पारी 134 रन के निजी स्कोर पर लियम लिविंगस्टोन ने ब्लड किया। डेविड मिलर 14 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे।

जो रूट की अर्धशतकीय पारी हुई बेकार

जवाब में जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय की बदौलत इंग्लैंड को एक ठोस शुरुआत मिली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और 102 रन जोड़े। उस समय रॉय के आउट होने के बावजूद, मेजबान टीम अभी भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। एंडिले फेहलुकवायो की चोट के कारण कप्तान केशव महाराज पार्ट-टाइम स्पिनर मार्करम के पास गए, जिन्होंने बेयरस्टो (63) और बेन स्टोक्स (5) को आउट कर मेजबान टीम को मैच में वापस ला दिया।

इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज भी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन एक छोर पर जो रुट डटकर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 86 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा इंग्लैंड का को और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नॉर्खिये ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ इस तरह के रिएक्शन

https://twitter.com/OffDrive_/status/1549594153880653824?s=20&t=o20NjyT0oujc3jqCNqxCJw

https://twitter.com/18prajakta/status/1549422111823101952?s=20&t=uHdZYGcRwLBG663VfPo2BA

https://twitter.com/18prajakta/status/1549422111823101952?s=20&t=hCuaTe4loBhPj_QesjbiJw

https://twitter.com/JimmySohail/status/1549568749530923008?s=20&t=s5kg7Jgn-idgjHVQ8vwmIw

https://twitter.com/Mufuddal_Vohra/status/1549571948119982080?s=20&t=vDVF4D-zl4ceIpAjZXEtjA

close whatsapp