आरसीबी की जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया
अद्यतन - May 2, 2018 12:05 pm

इंडियन प्रीमियर लीग के आज 11 वें सीजन में 31 वां मैच रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला गया इस मैच में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर की टीम ने 14 रनों इस मैच को जीता जिसके बाद टीम की प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद अभी भी बाकी है.
वोहरा ने खेली अच्छी पारी
मुंबई इंडियंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसके बाद इस मैच में आरसीबी की टीम ने इस मैच क्विंटन डी कॉक और मनन वोहरा करने उतरे जिन्होंने इस मैच में पहले विकेट के लिए 38 रन रनों की साझेदारी की जिसके बाद डी कॉक इस मैच में 7 बनाकर आउट हुए. इस मैच में आरसीबी की टीम ने 43 रन बनाएं थे. मनन वोहरा ने इस मैच में 45 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 100 पार पहुँचाने में अहम योगदान दिया.
मक्कुलम और कॉलिन डी ग्रेंडहोम ने पहुँचाया सम्मानजनक स्कोर तक
ब्रेंडन मक्कुलम ने इस मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे जिसके बाद उन्होंने आते ही इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया जिसके बाद उन्होंने इस मैच में 25 गेंदों में 37 रन की पारी खेली इसके अलावा अंत के ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए कॉलिन डी ग्रेंडहोम आये जिन्होंने इस मैच की तस्वीर को ही बदलकर ही रख दिया अंत के ओवर में ग्रेंडहोम ने लगातार 2 छक्के मारकर आरसीबी के स्कोर को 167 रनों पर पहुंचा दिया. मुंबई इंडियंस की तरफ से इस मैच में सबसे अच्छी गेंदबाजी हार्दिक पंड्या ने की 3 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.
शुरूआती झटको ने नहीं उबर सके
इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम जब आरसीबी के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और इस मैच में टीम ने अपने पहले तीन विकेट सिर्फ 21 रन पर गिर गयें जिसके बाद इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम में किस मैच में वापसी नहीं कर सकी टीम के लिए हार्दिक पंड्या ने इस मैच 42 गेंदों में 50 रन की पारी खेली लेकिन वह इस मैच में टीम को जीत नहीं दिला सके.
यहाँ पर देखिये आरसीबी टीम की जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :
Top bowling performance with the new and old ball by #RCB. Especially Siraj. Good for him. Good for #RCB Good for Indian cricket. #IPL #RCBvMI
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 1, 2018
The bowlers finally coming good collectively for RCB and they win.
Southee very good at the death, Umesh and Siraj were exceptional.
Kohli will be particularly happy that they could defend 35 from the last 3. Much needed win for @RCBTweets #RCBvsMI— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 1, 2018
https://twitter.com/danevn81/status/991379894461485057?
The #RCB fans deserve this moment
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 1, 2018
RCB beat MI by 14 Runs#RCBvMI #IPL2018 #MIvsRCB pic.twitter.com/B6Nw7y0OvR
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) May 1, 2018
This is excellent from @imVkohli second such catch in 2 matches. Seals the game. Very imp win for @RCBTweets Hardik played well but wasn’t enough to finish it. #RCBvMI
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) May 1, 2018
This is excellent from @imVkohli second such catch in 2 matches. Seals the game. Very imp win for @RCBTweets Hardik played well but wasn’t enough to finish it. #RCBvMI
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) May 1, 2018
McClenaghan conceded 21 runs off last 3 balls — 6, 2, 6+Nb, 6 — which made the difference in the end and MI lost by 14 runs. #RCBvMI
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) May 1, 2018
RCB wins the match without AB De Villiers.#RCBvMI
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) May 1, 2018
What a catch! #RCBvMI pic.twitter.com/GDrF2ZLhN2
— CricTracker (@Cricketracker) May 1, 2018
RCB defended 167 runs. It seems Virat Kohli taken some advice from Williamson last night#RCBvMI
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) May 1, 2018