AUS v PAK

AUS v PAK: पहले दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए तीन विकेट, बने कुल 187 रन

मैच के पहले दिन सिर्फ 68 ओवर का हुआ खेल।

Steve Smith and Jamal. (Photo Source: X(Twitter)
Steve Smith and Jamal. (Photo Source: X(Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच आज (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। पहले दिन कुछ समय तक बारिश ने मैच में खलल डाला जिस वजह से सिर्फ 68 ओवर का खेल हो पाया। स्टंप्स के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 187/3 का स्कोर बना लिया, क्रीज पर मार्नस लैबुशेन 44 और ट्रैविस हेड 9 रन बनाकर नाबाद थे।

अच्छी शुरुआत को बड़ी स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 16वें ओवर में 50 रन पूरे किये और इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े।

ऐसा लग रहा था कि लंच तक कोई विकेट नहीं गिरेगा लेकिन डेविड वॉर्नर (38) को आगा सलमान ने बाबर आजम के हाथों कैच करवाकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाने का काम किया। पहला विकेट गिरने के तुरंत बाद ही लंच की घोषणा भी कर दी गई थी।

दूसरे सत्र में कुछ ओवरों के बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा विकेट गंवाया और उस्मान ख्वाजा 101 गेंदों में पांच चौके की मदद से 42 रन बनाकर 108 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इस सत्र में बारिश की वजह से ज्यादा ओवरों का खेल नहीं हो पाया और 42.4 ओवर के बाद जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 114/2 था तब बारिश की वजह से चाय ब्रेक की घोषणा कर दी गई।

चाय के बाद जब खेल शुरू हुआ, तो मार्नुस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने टीम के स्कोर को 150 के पार ले गए। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। स्मिथ अच्छी लय में लग रहे थे लेकिन 58वें ओवर में वह 75 गेंदों में 26 रन बनाकर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट हो गए। गेंदबाजी की बात करें तो पाकिस्तान की तरफ से आगा सलमान, हसन अली और आमिर जमाल को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें: पढ़िए आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें क्रिकेट जगत से 

close whatsapp