मोहाली टेस्ट मैच के पहले दिन दिखा ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का जलवा तो सोशल मीडिया पर देखने को मिली यह प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहाली टेस्ट मैच के पहले दिन दिखा ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का जलवा तो सोशल मीडिया पर देखने को मिली यह प्रतिक्रिया

विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में सिर्फ 45 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।

Rishabh Pant (Photo source: Twitter)
Rishabh Pant (Photo source: Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज मोहाली के आई एस बिंद्रा स्टेडियम में हो चुका है। यह टेस्ट मैच कई मायनों में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए खास है क्योंकि वह अपने टेस्ट करियर का 100 वां मैच खेलने मैदान में उतरे। मोहाली टेस्ट मैच में नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए थे।

पहले सत्र में भारतीय टीम ने गंवा दिए अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाज

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल ने संभाली। जिसके बाद दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की जिसमें ऐसा लग रहा था कि कप्तान रोहित बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरे हैं। लेकिन लाहिरु कुमारा की एक गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में वह अपना विकेट 29 के निजी स्कोर पर गंवा बैठे।

इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए हनुमा विहारी को भेजा गया जिन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ पारी को आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा। हालांकि अग्रवाल भी बेहतर शुरुआत मिलने के बाद एम्बुलदेनिया की गेंद पर LBW आउट होकर 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद विहारी और विराट कोहली ने मिलकर भारतीय टीम को लंच के समय तक कोई और झटका नहीं लगने दिया और पहले सत्र में स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन पहुंचा दिया।

विहारी अर्धशतक बनाकर लौटे कोहली ने गंवा दिया अपना विकेट

दूसरे सत्र के खेल की शुरूआत होने के साथ सभी फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीद विराट कोहली से एक बड़ी पारी की थी। जिसमें उनको खेलते देखकर ऐसा लग रहा था कि वह आज अपने शतक का इंतजार खत्म कर देंगे। लेकिन 45 के निजी स्कोर पर श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज एम्बुलदेनिया की शानदार गेंद पर वह बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि दूसरे छोर पर हनुमा विहारी ने अर्धशतक जरूर पूरा किया लेकिन वह भी 58 रनों की निजी पारी खेलने के बाद फर्नांडो की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरे सत्र का खेल समाप्त होने पर भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन था।

ऋषभ पंत दिखाया विस्फोटक अंदाज लेकिन चूके शतक से

दिन के आखिरी सत्र में भारतीय टीम को जल्द ही 5वां झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा जो 27 रनों की पारी खेलकर धनंजया डी सिल्वा की गेंद पर LBW आउट हुए। यहां से ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर ताबड़तोड़ पारी खेलनी शुरू की और तेजी के साथ रन बनाए। जिसके चलते श्रीलंकाई गेंदबाजों पर दबाव साफतौर पर देखने को मिल रहा था। जिसके बाद जब सभी फैंस को लग रहा था कि पंत के बल्ले से एक शानदार शतकीय पारी देखने को मिलेगी उस समय वह 96 रन बनाकर सुरंगा लकमल की गेंद पर बोल्ड हो गए। पहले दिन का खेल जिस समय समाप्त हुआ भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए थे और पिच पर रवींद्र जडेजा 45 और अश्विन 10 रन बनाकर खेल रहे थे।

यहां पर देखिए पहले दिन का खेल समाप्त होने पर सोशल मीडिया पर देखने को मिली यह प्रतिक्रिया:

close whatsapp