बल्ला घूमाने की उम्र में, टीम इंडिया के खिलाड़ी संजू सैमसन गोल्फ स्टिक घूमाने को मजबूर हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

बल्ला घूमाने की उम्र में, टीम इंडिया के खिलाड़ी संजू सैमसन गोल्फ स्टिक घूमाने को मजबूर हैं

एशिया कप में अब टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है संजू सैमसन।

Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
Sanju Samson (Image Credit- Instagram)

विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन एशिया कप में टीम इंडिया के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी गए थे, लेकिन जैसे ही केएल राहुल लंका पहुंचे। वैसे ही संजू को लंका से रवाना कर दिया गया, जिसके बाद ये खिलाड़ी भारत नहीं लौटा और छुट्टियां मनाने निकल गया। जिससे जुड़ी तस्वीरें सैमसन ने इंस्टा स्टोरी के जरिए शेयर की है।

वनडे क्रिकेट में वापसी मुश्किल नजर आ रही है

जी हां, पहले एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप 2023, दोनों ही प्रमुख टूर्नामेंट के लिए संजू सैमसन टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। दूसरी ओर वनडे क्रिकेट में टीम के पास विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर केएल राहुल और ईशान किशन मौजूद है, वहीं कुछ समय बाद पंत फिट होकर टीम में लौट आएंगे। जिसके बाद इस प्रारूप में संजू की वापसी मुश्किल नजर आ रही है काफी।

संजू सैमसन गोल्फ के जरिए खुद का गम भुला रहे हैं

*एशिया कप में अब टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है संजू सैमसन।
*लंका से सीधा UAE में छुट्टियां मनाने चले गए हैं संजू।
*इंस्टाग्राम स्टोरी पर सैमसन ने अपनी कुछ तस्वीरें की हैं पोस्ट।
*इस तस्वीरों में ये खिलाड़ी गोल्फ खेलता हुआ आ रहा है नजर।

इंस्टा स्टोरी पर ये तस्वीर लगाई थी संजू सैमसन ने

Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
Sanju Samson (Image Credit- Instagram)

सोशल मीडिया पर पूरा स्वैग दिखाता है ये खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)

टीम इंडिया के पीछे पड़ चुकी है बारिश

दूसरी ओर इस एशिया कप 2023 में बारिश टीम इंडिया का पीछा नहीं छोड़ रही है, जहां सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पा रहा है। कल टीम इंडिया ने कुछ ही ओवर बल्लेबाजी की थी, जिसके बाद बारिश आ गई और फिर मैच नहीं हो पाया। वहीं आज मैच का रिजर्व डे है लेकिन आज भी बीच-बीच में बारिश अपना खेल कर रही है, जिसके कारण फैन्स और खिलाड़ी काफी परेशान है साथ ही आज भी मैच होने के काफी कम आसार नजर आ रहे हैं । वहीं कल भी टीम इंडिया को सुपर-4 में अपना दूसरा मुकाबला खेलना है, जो श्रीलंका से होगा।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी