इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को दी एकतरफा मात तो सोशल मीडिया पर सभी ने कुछ इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को दी एकतरफा मात तो सोशल मीडिया पर सभी ने कुछ इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

शादाब खान ने 28 रन देकर 5 विकेट हासिल करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड की जीत में अहम योगदान दिया।

Shadab Khan. (Photo Source: Twitter)
Shadab Khan. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 के सीजन का 10वां मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम के बीच में कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस पूरे मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में साफतौर पर दबदबा देखने को मिला। जिसमें उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 229 रन बनाने के साथ क्वेटा की टीम को 186 के स्कोर पर समेट दिया और इस मैच को 43 रनों से अपने नाम किया।

कॉलिन मुनरो और आजम खान ने दिखाया बल्ले से कमाल

क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से ओपनिंग जोड़ी के तौर पर मैदान में उतरे पॉल स्टर्लिंग और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतर शुरुआत देने का काम किया। जिसमें हेल्स के बल्ले से 22 रनों की पारी देखने को मिली वहीं इसके बाद मैदान में उतरे कॉलिन मुनरो ने स्टर्लिंग के साथ मिलकर तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया।

जिसके बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी में काफी तेजी देखने को मिली हालांकि इस दौरान स्टर्लिंग 58 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन मुनरो ने आजम खान के साथ मिलकर स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। जिसके चलते इस्मालाबाद यूनाइटेड की टीम ने 20 ओवर खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना दिए।

कप्तान शादाब के पंजे में फंस गए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज

230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम के लिए यह लक्ष्य बिल्कुल भी आसान नहीं था। लेकिन ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए टीम को एक बेहतर शुरुआत देने का काम किया। लेकिन इसके बाद क्वेटा की टीम के लगातार अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला जिसके चलते टीम मैच में पिछड़ने लगी।

110 के स्कोर तक पहुंचने पर क्वेटा की टीम अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद मोहम्मद नवाज ने 47 जबकि जेम्स फॉकनर ने 30 रनों की पारी खेली। जिससे क्वेटा की टीम 186 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन उसे 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस्लामाबाद की तरफ से कप्तान शादाब खान ने अपने 4 ओवरों में 28 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

यहां पर देखिए इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने व्यक्त की क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp