भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद अपनी पकड़ को किया बेहद मजबूत - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद अपनी पकड़ को किया बेहद मजबूत

भारतीय टीम दूसरी पारी में एक समय 51 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी।

Shreyas Iyer and Ravi Ashwin. (Photo Source: Twitter)
Shreyas Iyer and Ravi Ashwin. (Photo Source: Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा है। जिसमें भारतीय टीम ने खेल का चौथा दिन समाप्त होने तक अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया था। जिसके बाद खेल के 5वें दिन जहां कीवी टीम को जीत हासिल करने के लिए 280 रन बनाने होंगे तो वहीं भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए 9 विकेट हासिल करने हैं।

पहले सत्र में कीवी गेंदबाजों ने झटके 4 विकेट

चौथे दिन के पहले सत्र का खेल शुरू होने के साथ भारतीय टीम के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को आगे बढ़ाने का काम शुरू किया। लेकिन 32 के स्कोर पर भारतीय टीम को दूसरा झटका पुजारा के तौर पर लगा जो 22 रन बनाकर जेमीसन की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी के मैदान में उतरे कप्तान रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर LBW हो गए। वहीं अगला विकेट भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल के तौर पर गंवा दिया जो 17 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। जबकि रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले ही टिम साउदी का शिकार बने।

जिससे आधी भारतीय 51 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन यहां से लंच के समय तक श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया। जिसके बाद भोजनकाल के समय तक भारतीय टीम का स्कोर पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन था।

दूसरे सत्र में अय्यर ने बल्ले से कराई वापसी तो साहा का भी मिला साथ

इस टेस्ट मैच का दूसरा सत्र दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला था। जिसमें पहले अय्यर ने अश्विन के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाने का काम किया। लेकिन इसके बाद अश्विन 32 रनों की पारी खेलकर जेमिसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने श्रेयस अय्यर का बखूबी साथ दिया। जिसमें दोनों ही बल्लेबाजों के बीच हुई 50 से अधिक रनों की साझेदारी के चलते टीम इंडिया एक मजबूत स्थिति में पहुंच गई। हालांकि चायकाल के ठीक पहले श्रेयस अय्यर 65 रनों की पारी खेलकर टिम साउदी के गेंद पर आउट हो गए।

साहा ने लगाया अर्धशतक तो अश्विन ने दिलाई पहली सफलता

चौथे दिन के खेल का आखिरी सत्र भारतीय टीम के नाम कहा जा सकता है। जिसमें पहले रिद्धिमान साहा ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और भारतीय टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 234 रनों तक पहुंचा दिया। जिस समय कप्तान रहाणे ने टीम इंडिया की दूसरी पारी को घोषित किया तब साहा 61 जबकि अक्षर पटेल 28 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे।

चौथी पारी में मिले 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए यह बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला था। जिसके बाद पारी के तीसरे ओवर में रवि अश्विन ने कीवी टीम को पहला झटका देते हुए विल यंग को 3 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। जिस समय चौथे दिन के खेल का अंत हुए कीवी टीम 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन बना चुकी थी।

यहां पर देखिए चौथे दिन के खेल का अंत होने के बाद सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp