PSL 2022: ट्विटर प्रतिक्रियाएं: शोएब मलिक ने खेली धुआंधार पारी, दिलाई पेशावर जाल्मी को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ रोमांचक जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2022: ट्विटर प्रतिक्रियाएं: शोएब मलिक ने खेली धुआंधार पारी, दिलाई पेशावर जाल्मी को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ रोमांचक जीत

शोएब मलिक ने 19वें ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाकर नाबाद वापस लौटे।

Shoaib Malik. (Photo Source: Twitter)
Shoaib Malik. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 के जारी सीजन के दूसरे मैच में 28 जनवरी को कराची के मैदान पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी की टीम आमने-सामने थी।

पेशावर जाल्मी के कप्‍तान शोएब मलिक (48*) और बल्लेबाज हुसैन तलात (52) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत पेशावर जाल्मी टीम ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को पीएसएल (PSL 2022) के दूसरे मैच में दो गेंदें शेष रहते ही पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।

इस PSL 2022 मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था। लेकिन पेशावर जाल्मी के कप्तान व अनुभवी पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक ने 48* रनों की धुआंधार पारी खेल दो गेंदें शेष रहते अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स को अपने दोनो सलामी बल्लेबाजों अहसान अली और इंग्लैंड के बल्लेबाज विल स्मीड ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। विल स्मीड ने 62 गेंदों में 97 रन बनाए वहीं अहसान अली ने 46 गेंदों में 73 रनों की पारी खेल सबका दिल जीत लिया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोते हुए 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। पेशावर जाल्मी के लिए समीर गुल और उस्मान कादिर ने 2-2 विकेट झटके।

शोएब मलिक ने खेली शानदार पारी

191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी ने 77 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद चौथे नंबर पर आए कप्तान शोएब मलिक ने शानदार पारी खेली। वह 48 रन बनाकर नाबाद रहे। शोएब मलिक ने सबसे पहले हुसैन तलात (52) के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। इसके बाद यासिर खान 30, हैदर अली ने 19 रनों की पारी खेली।

शोएब मलिक 19वें ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी की। इस ओवर में उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए और इस ओवर में 22 रन जोड़ लिए। अंतिम ओवर में जीत के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए थे। नसीम शाह के अंतिम ओवर की पहली गेंद वाइड रही, लेकिन दूसरी गेंद पर रदरफोर्ड का विकेट गिर गया। इसके बाद मलिक ने तीसरी गेंद पर 2 रन और चौथी गेंद पर एक रन बनाकर अपनी टीम को मैच जीता दिया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट अपने नाम किए।

शोएब मलिक की इस पारी ने उनके प्रशंसकों का दिल जीत लिया हैं। देखिये यहां कैसे उनके प्रशंसकों ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी हैं –

close whatsapp