भारत इंग्लैंड महिला

IND W v ENG W: पहले टी-20 मैच में भारतीय महिला टीम को मिली करारी हार, इंग्लैंड ने दर्ज की बड़ी जीत

भारत के तरफ से सिर्फ शेफाली वर्मा ने लगाया अर्धशतक।

IND W v ENG W (Photo Source: Getty Images)
IND W v ENG W (Photo Source: Getty Images)

भारतीय महिला टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला टी-20 मैच 6 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। भारतीय महिला टीम को टी-20 सीरीज के पहले मैच में 38 रन से हार का सामना करना पड़ा है। मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में छह विकेट पर 197 रन बनाए थे, भारतीय टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी।

डेनियल वॉट और नैटली सीवर ने इंग्लैंड के लिए खेली शानदार पारी

मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहले ही ओवर में इंग्लैंड को रेणुका सिंह ने दो बड़े झटके दिए। पारी की चौथी गेंद पर 2 के स्कोर पर सोफिया डंकली (1) और अगली गेंद पर एलिस कैप्सी (0) खाता खोले बिना ही आउट हो गईं। इसके बाद इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर दिख रही थी।

यहां से अपने करियर का 150वां T20I खेल रहीं डेनियल वॉट और नैटली सीवर ने मोर्चा संभाला और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 12वें ओवर में स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। वॉट ने 34 गेंदों में और  सीवर ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 87 गेंदों में 138 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। नैटली सीवर ने 53 गेंदों में 77 रन बनाये और 19वें ओवर में 177 के स्कोर पर आउट हुईं। एमी जोन्स ने 9 गेंदों में 23 रनों की तेज पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया।

भारतीय टीम के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को तीसरे ओवर में 20 के स्कोर पर पहला झटका लगा और स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर नैटली सीवर की गेंद पर आउट हुई। 41 के स्कोर पर छठे ओवर में जेमिमा रॉड्रिग्स (4) भी आउट हो गईं। शैफाली वर्मा ने एक छोर संभाला हुआ था और कप्तान हरमनप्रीत कौर (26) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़ते हुए स्कोर को 82 तक पहुंचाया। इस साझेदारी को सोफी एक्लेस्टन ने हरमनप्रीत कौर को बोल्ड कर तोड़ा।

इसके बाद शैफाली वर्मा ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 17वें ओवर में 134 के स्कोर पर आउट होने से पहले 52 रनों की पारी खेली, साथ ही ऋचा घोष (21) के साथ 40 रन भी जोड़े। कनिका आहूजा ने 15 और पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 11 रन बनाए लेकिन टीम लक्ष्य से दूर रह गई। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: दिसंबर 7- आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp