SA v AUS: दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह रौंदा, बनी नंबर एक ODI टीम
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाबुशेन और वॉर्नर ने जड़ा शानदार शतक।
अद्यतन - सितम्बर 10, 2023 11:05 पूर्वाह्न
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल वनडे सीरीज का दूसरा मैच ब्लोमफ़ोन्टेन के मैंगौंग ओवल मैदान पर खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 123 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में एक बार फिर से नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया से पहले पाकिस्तान की टीम इस फॉर्मेट में नंबर 1 पर थी और अब कंगारुओं ने पाकिस्तान से नंबर एक की कुर्सी छीन ली है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 392 रन का स्कोर बनाया और फिर साउथ अफ्रीकी टीम को 41.5 ओवर में 269 रन पर समेट दिया।
डेविड वॉर्नर ने जड़ा शानदार शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 392 रन बनाए। वनडे क्रिकेट इतिहास में कंगारुओं का यह तीसरा सर्वोच्च स्कोर है। टीम के लिए डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशाने ने शानदार शतकीय पारी खेली। वॉर्नर ने 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो वनडे क्रिकेट में उनका 20वां शतक है। इस शतक के साथ ही वॉर्नर ने महान सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
डेविड वॉर्नर बतौर सलामी बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सचिन के 45 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वॉर्नर के नाम बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 46 शतक दर्ज हो गए हैं। वॉर्नर के अलावा लाबुशाने ने 99 गेंदों पर 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 124 रन की पारी खेली। वहीं जोश इंगलिस ने 50 और ट्रेविस हेड ने 64 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्शी ने चार विकेट चटकाए।
साउथ अफ्रीका का सभी डिपार्टमेंट में लचर प्रदर्शन
393 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। मेजबान टीम के लिए हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने 49-49 रन बनाए जबकि कप्तान टेम्बा बवूमा ने 46 और क्विंटन डिकॉक ने 45 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने चार विकेट लिए। वहीं सीन एबॉट, नाथन इलिस तथा एरोन हार्डी ने दो-दो सफलता हासिल की।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया था। भारत में वर्ल्ड कप से पहले यह साउथ अफ्रीका की आखिरी वनडे सीरीज है। इसी वजह से उनके लिए यह सीरीज काफी अहम है। वहीं, पिछले 10 दिनों के अंदर साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार पांचवीं जीत है।
मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
#SAvAUS looks like SA team is not coming up together players are playing their game they are missing a fire within themselves
— Hashmat Ranjha (@hashmatraheem) September 9, 2023
— Queen Charlotte (@LadyCharlotte01) September 9, 2023
Australia is hinting that they will attack from ball 1 in #WC2023 👀🔥#SAvAUS
— Sarmad MALIK🇵🇰 (@sarmadaadeez) September 9, 2023
Enough time has passed
Rabada > Markram#SAvAUS
— Queen Charlotte (@LadyCharlotte01) September 9, 2023
3 wkts in as many overs for Aus by Zampa x Hardie! 👏🏽👏🏽👏🏽
Looks like the games in the bag. 😁 #SAvAUS— Sarah (@SarahShah_85) September 9, 2023
Rabada has played that Stand-and-Deliver Straight shot to perfection so many times but this time he's cleared the Ropes with ease for a 6⃣#SAvAUS #AUSvSA
— Abhijeet ♞ (@TheYorkerBall) September 9, 2023
Losing to Australia #SAvAUS is always bitter 🤧🚮… Proteas though!!
— Menzi ka Zwide (@Menzi__Nxumalo) September 9, 2023
Australia is playing this match with only 3 specialist bowlers 😂😂😂😂 #SAvAUS
— Mubashar Jahangir 🇵🇰 (@Cric_FTball22) September 9, 2023
Ellis's blistering pace had crashed the Pad and Miller's Party.
SA is 6 down now.
It is not an issue but the Wickets in hand are.
SA requires 152 runs more in 14 overs now. #CWC23 #SAvAUS #Australia— #HashTag (@Bowl_Sense) September 9, 2023
Can somebody explain to me why Australia did not pick Nathan Ellis in Australia's #CWC23 squad ?
— Himanshu (@himmyrao23) September 9, 2023
Aiden Markram and KL Rahul are in a neck-and-neck race to claim the title of 'biggest underachiever' in terms of potential and team contribution.
— Shivani Shukla (@iShivani_Shukla) September 9, 2023
Aiden Markram is KL Rahul of South Africa !!#SAvsAUS
— Gss🇮🇳 (@Gss_Views) September 9, 2023
They say not easy to survive , I meant Aiden Markram . #SAvsAUS
— Rajneesh (KKR KA PARIVAR) (@elirajneesh) September 9, 2023