सोशल मीडिया की वजह से एलेक्स हेल्स की जिंदगी हुई तबाह, फेक अकाउंट के चक्कर में भारी फंसे पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

सोशल मीडिया की वजह से एलेक्स हेल्स की जिंदगी हुई तबाह, फेक अकाउंट के चक्कर में भारी फंसे पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी

एलेक्स हेल्स को ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव नहीं देखा जाता है और उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की खबर को भी इंस्टाग्राम पर साझा किया था।

Alex Hales (Photo Source: Twitter)
Alex Hales (Photo Source: Twitter)

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलेक्स हेल्स एक बार फिर से परेशानी में फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर किसी ने एलेक्स हेल्स की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर और फेक अकाउंट बनाकर भारतीय टीम को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट किया जो उन्हें नहीं करना चाहिए था।

इस ट्वीट की वजह से चीज़ें और भी खराब हो गई है और भारतीय और पाकिस्तानी फैंस के बीच सोशल मीडिया पर ही काफी गर्मागर्मी देखने को मिली। @rixzz177 के नाम से किसी ने एलेक्स हेल्स की ट्विटर पर एक फेक अकाउंट बनाया और उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के भारतीय टीम के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज करने को लेकर ट्वीट किया।

उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘एक अविश्वसनीय सफर पिच पर खत्म करने के बाद अब जिंदगी के इस चैप्टर को बंद करने का समय आ गया है। इन यादों और खेल के प्रति प्यार के लिए मैं सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। आप सब ने मुझे काफी प्यार दिया और साध्वी दिया। 170-0 आज भी मेरे करियर की सबसे यादगार पारी है।

कई भारतीय फैंस को यह लाइन बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और पाकिस्तानी फैंस ने भी इसमें टिप्पणी करनी शुरू कर दी। बता दें, एलेक्स हेल्स को ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव नहीं देखा जाता है और उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की खबर को भी इंस्टाग्राम पर साझा किया था। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी जिसमें एलेक्स हेल्स ने अपनी टीम की ओर से महत्वपूर्ण मैच जिताऊ पारी खेली थी। फाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।

एलेक्स हेल्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

एलेक्स हेल्स को हमेशा से ही विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से कई मुकाबलों में कई यादगार पारियां खेली हैं। हालांकि तमाम भारतीय फैंस को यह फेक अकाउंट का ट्वीट पसंद नहीं आया है। सभी को लग रहा है कि यह ट्वीट एलेक्स हेल्स नहीं किया है लेकिन सच्चाई कुछ और है।

एलेक्स हेल्स के फैंस के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वो अभी भी फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp