मोहम्मद रिजवान और चेतेश्वर पुजारा को एक साथ खेलते हुए देख फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए ऐसे रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद रिजवान और चेतेश्वर पुजारा को एक साथ खेलते हुए देख फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए ऐसे रिएक्शन

पुजारा और रिजवान दोनों काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए खेलेंगे।

Mohammad Rizwan and Cheteshwar Pujara. (Photo Source: Twitter)
Mohammad Rizwan and Cheteshwar Pujara. (Photo Source: Twitter)

जब भी क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ उतरती है तो हाई वोलटेज ड्रामा देखने को मिलता है। दोनों टीमों के खिलाफ जीतने के लिए जी जान लगा देते है। लेकिन अपने कभी सोचा है कि क्या होगा जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ एक टीम में खेलेंगे। आपलोग को अभी भी लग रहा होगा कि यह कैसे संभव हो सकता है लेकिन सच यही कि ऐसा होने जा रहा है।

भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अब एक ही टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। यह जोड़ी 14 अप्रैल (गुरुवार) को ससेक्स के लिए काउंटी चैम्पियनशिप में पदार्पण करने के लिए तैयार है। डर्बीशायर के खिलाफ पुजारा और रिजवान दोनों मैदान पर एक साथ खेलते हुए दिखेंगे।

आपको बता दें कि भारतीय बल्लेबाज पुजारा अधिकांश सीजन के लिए काउंटी चैम्पियनशिप और फिर रॉयल लंदन वन-डे टूर्नामेंट खेलेंगे। हालांकि, पाकिस्तानी बल्लेबाज रिजवान अपनी राष्ट्रीय टीम प्रतिबद्धताओं के कारण जुलाई के मध्य तक काउंटी चैंपियनशिप और टी20 क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

वो दोनों विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं- पुजारा और रिजवान को लेकर ससेक्स के मुख्य कोच का बयान

ससेक्स के मुख्य कोच इयान सैलिसबरी ने इस प्रतिभाशाली जोड़ी को एक साथ एक काउंटी टीम के लिए खेलते हुए देखकर प्रसन्नता व्यक्त की है। कोच ने यह भी कहा कि इससे उनकी काउंटी टीम को काफी बढ़ावा मिलेगा। कोच ने कहा कि, “मैं रिजवान और पुजारा जैसे खिलाड़ियों को टीम में लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। वो दोनों विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं जो पिच पर हमारे प्रदर्शन को बढ़ावा देंगे, बल्कि उनके आने से युवा खिलाड़ियों को भी काफी बढ़ावा मिलेगा।”

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पुजारा के आंकड़ों की बात करें तो पुजारा ने भारत के लिए 95 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.88 की शानदार औसत से 6713 रन बनाए हैं। टेस्ट में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 32 अर्द्धशतक, 18 शतक और तीन दोहरे शतक भी लगाए हैं। उन्होंने पांच एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 10.2 की औसत से 51 रन बनाए हैं।

वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिजवान ने अपने देश के लिए अब तक 22 टेस्ट मैच खेले हैं और 42.76 की औसत से 1112 रन बनाए हैं। सिमित ओवरों वाले क्रिकेट में उनके आंकड़ों की बात करें तो, 29 वर्षीय ने 100 मैच खेले हैं, जिसमें T20I और ODI दोनों शामिल हैं। उन्होंने 2,559 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक और तीन शतक भी शामिल हैं।

पुजारा और रिजवान को एक साथ खेलते हुए देखकर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

close whatsapp