एडिन मार्करम कि बढ़ाई करने के चक्कर में विराट कोहली ट्विटर पर हुए ट्रोल
अद्यतन - मार्च 24, 2018 10:47 अपराह्न

दक्षिण अफ्रीका इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया है. अफ्रीका बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के द्वारा अपनाई गयीं गलत रणनीति को भी दरकिनार करते हुए काफी शानदार तरीके से बल्लेबाज़ी की और इस समय तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन खत्म होने तक अपनी लीड को उन्होंने 294 रन तक कर लिया था और इसमें सबसे अच्छी बल्लेबाज़ी एडिन मार्करम ने की.
विराट कोहली ने की मार्करम की तारीफ़
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस टेस्ट मैच में अफ्रीका कि तरफ से दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी करने वाले एडिन मार्करम कि तारीफ़ करते हुए उनके लिए ट्विट किया. एडिन ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 84 रन कि पारी खेली और इस टेस्ट मैच में अपनी टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुँचाने का काम किया.
कोहली की लग गयीं नजर
विराट कोहली ने इस टेस्ट मैच में जैसे ही एडिन मार्करम कि बल्लेबाज़ी को लेकर ट्विट किया उसके थोड़ी ही देर बाद एडिन मार्करम आउट हो गयें जिसके बाद सभी विराट के इस ट्विट को लेकर कहने लगे कि. इस ट्विट के बाद इस बात का पता चल गया कि विराट भी अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट सीरिज का पूरा मजा ले रहे है, और जो आज इस टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम ने किया उसके बाद उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है.
विराट ने एडिन मार्करम कि बढाई करते हुए अपने ट्विट में लिखा कि “एडिन मार्करम आपकी पारी देखना शानदार रहा है.”
एडिन मार्करम इस टेस्ट मैच में 84 रन बनाने के बाद मिचेल स्टार्क का शिकार बन गये और चायकाल का समय पूरा होने से पहले ही वो आउट हो गयें थे, लेकिन विराट कोहली के इस ट्विट के बाद उनको काफी ट्रोल किया गया ट्विटर पर.
यहाँ पर देखिये विराट कोहली का ट्विट
Aiden Markram is a delight to watch!
— Virat Kohli (@imVkohli) March 24, 2018
यहाँ पर देखिये किस तरह विराट को फैन्स ने किया ट्विट
https://twitter.com/babasanghi/status/977533366596612096
The greatest jinx master is here! https://t.co/OgwYDlQsMY
— Srivatsa (@chintu_macha) March 24, 2018
He said this and Markram is gone…😂😂 #SAvAUS #AUSvSA https://t.co/BuQoLZtkGR
— Roadside Faqir (@Faqir_Malang) March 24, 2018
https://twitter.com/iTharunG/status/977532467526565890
Proper Jinx bro. lol https://t.co/MaMSiBZFUV
— Z N E D (@MadMart05) March 24, 2018
https://twitter.com/dilsekohli/status/977534940765151237
Kohli praise Aiden Makram and he is gone!! #SaVAus https://t.co/QBczO0ec9n
— Advitiya Srivastava (@Advitiya08) March 24, 2018
thanks for the jinx. https://t.co/WrKxBypsGD
— Nikhil Mane 🏏🇦🇺 (@nikhiltait) March 24, 2018
and jinxed him https://t.co/ySs8MTDkur
— VV (@VVF47_MUFC) March 24, 2018
You jinxed him Indian Kaptan! https://t.co/3gRcEL55he
— yousaf saleem (@YousafSaleem7) March 24, 2018
https://twitter.com/AfjalHu38858602/status/977539672975949824