विराट कोहली की ट्विटर पर इस पूर्व क्रिकेटर ने की खिंचाई, फिर कहा आपको बख्श देता हूं
अद्यतन - Jan 26, 2019 9:59 am

विराट कोहली इस समय दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। इस समय वे जबरदस्त फॉर्म में हैं और क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शायद इसीलिए वे आलोचकों के निशाने पर रहते हैं और वे इंतजार में रहते हैं कि कब विराट की आलोचना करने का अवसर मिले।
हाल ही में विराट ने एक ट्वीट किया जिसमें एक फोटो था और वे धूप सेंक रहे थे। उनके सिर्फ चेहरे पर धूप थी। अपने इस फोटो के साथ विराट ने कैप्शन लिखा, ‘धूप सेंक रहा हूं।’
यह फोटो और ट्वीट देख इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन को मजाक सूझा और उन्होंने विराट को छेड़ने का अवसर मिल गया। उन्होंने जवाब लिखा, ‘ब्रदर, ऐसा लग रहा है कि तुम धूप के बजाय छाया में अधिक हो।’
मैदान में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले विराट भला कहां पीछे रहते। उन्होंने फिर जवाब दिया- आपको मेरा पहला कैप्शन देखना चाहिए। चेहरा अभी धूप में है।’ मामले को खत्म करते हुए पीटरसन ने लिखा, ‘चलिये आपको बख्शा देता हूं, क्योंकि मैं आपसे प्यार करता हूं।’
Basking in the sun. ☀️😎 pic.twitter.com/BEcZ2y2qrt
— Virat Kohli (@imVkohli) January 24, 2019
पसंद आई नोकझोंक
विराट और पीटरसन की यह नोकझोंक खेल प्रेमियों को बेहद पसंद आई। ट्वीटर पर हुआ यह मजेदार वॉर उन्हें पसंद आया। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं और इंग्लैंड से खेलते हुए उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है। अपने मिजाज के चलते बाद में उन्हें टीम से हटा दिया गया।
पीटरसन ने 104 टेस्ट में 47.28 के औसत से 8181 रन बनाए हैं जिसमें 23 शतक शामिल हैं। 136 वनडे मैचों में केविन ने 40.73 के औसत से 4440 रन बनाए हैं।