ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स के मालिक किरण ग्रांधी ने बिगाड़े कई फ्रेंचाइजी के खेल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई मीम्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स के मालिक किरण ग्रांधी ने बिगाड़े कई फ्रेंचाइजी के खेल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई मीम्स

सोशल मीडिया पर MI और CSK के फैंस किरण कुमार ग्रांधी को खूब कोस रहे हैं

Kiran Kumar Grandhi
Kiran Kumar Grandhi (Photo Source: Twitter)

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 मेगा-नीलामी के पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक थी। अन्य फ्रेंचाइजी की ऑक्शन में बाधा डालने की अपनी रणनीतियों के अलावा, दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने खुद की टीम के लिए एक अच्छा कोर ग्रुप बनाया। किरण कुमार ग्रांधी वह व्यक्ति थे जिन्होंने ऑक्शन टेबल पर DC को सही टीम का चयन करने में काफी मदद की।

फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन के दौरान न सिर्फ अपनी एक अच्छी टीम बनाई, बल्कि अपनी रणनीति से कई फ्रेंचाइजी टीमों का बना बनाया गणित भी बिगाड़ दिया। दिल्ली की इस रणनीति के पीछे उनके को-ऑनर किरण कुमार ग्रांधी का दिमाग काम कर रहा था। ग्रांधी की रणनीति और चालाकी को लेकर अब सोशल मीडिया कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं।

उनकी रणनीति से यह भी तय किया गया कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी फ्रेंचाइजी किसी भी खिलाड़ियों को कम ना आंके। उनके इस काम के लिए ग्रांधी की सोशल मीडिया जमकर सराहना हो रही है और साथ ही उनके ऊपर मजेदार मीम्स भी बन रहे हैं। फैंस उनकी इस बात के लिए भी तारीफ कर रहे हैं कि वह शानदार ढंग से खिलाड़ियों की बोली लगाते हैं और उनके दाम को बढ़ा देते हैं।

कौन है किरण कुमार ग्रांधी?

GMR इन्फ्रास्ट्रक्चर के सीईओ, एमडी और निदेशक, किरण कुमार ग्रांधी दिल्ली कैपिटल्स की नीलामी में नियमित रूप से मौजूद रहे हैं। हाल के सीजन में, फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्छी टीम बनाने के लिए प्रबंधन के समग्र प्रयास का हिस्सा रहे हैं। आईपीएल 2022 के लिए भी, उन्होंने एक मजबूत टीम बनाया है।

ग्रांधी एक व्यवसायी हैं, जो 6 विभिन्न कंपनियों के हेड रहे हैं और वर्तमान में GMR ग्रुप के को-चेयरमैन, जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड में सह-प्रबंध निदेशक और जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निदेशक और एमडी का पद संभाल रहे हैं। वह एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया में उपाध्यक्ष और यंग प्रेसिडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (इंडिया) के सदस्य और 16 अन्य कंपनियों के बोर्ड में भी हैं।

किरण कुमार ग्रांधी की रणनीति को देख फैंस ने ट्विटर पर दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp