भारत के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड में संजू सैमसन को शामिल नहीं किए जाने पर भड़के फैंस - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड में संजू सैमसन को शामिल नहीं किए जाने पर भड़के फैंस

फैंस को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए संजू सैमसन को अनदेखा कर ऋषभ पंत को मौका देना रास नहीं आया।

Sanju Samson and T20 World Cup Trophy (Image Source: Getty Images)
Sanju Samson and T20 World Cup Trophy (Image Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 12 सितंबर को आखिर आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने सोमवार (12 सितंबर) को हुई बैठक के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 और साथ ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू T20I सीरीज के लिए टीमों का ऐलान किया है।

हालांकि, सभी को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत के स्क्वॉड का बेसब्री से इंतजार था, जिसके आने के बाद भारतीय प्रशंसक और क्रिकेट बिरादरी सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी राय साझा कर रहे हैं। चूंकि भारत का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड अपेक्षित है, लेकिन कुछ ऐसे भी नाम है, जिन्हे इस 15-सदस्यीय में न देखकर प्रशंसक निराश है, और भारतीय चयनकर्ताओं पर निशाना साथ रहे हैं।

भारत के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड में संजू सैमसन को शामिल नहीं किए जाने पर भड़के फैंस

इन गुमशुदा नामों में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन प्रमुख है। हालांकि, मोहम्मद शमी को स्टैंडबाई प्लेयर के रूप में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड में शामिल किया गया है, लेकिन संजू सैमसन को न तो आईसीसी इवेंट के लिए चुना गया है, और ना ही आगामी घरेलू T20I सीरीज के लिए मौका दिया गया है, जो भारतीय प्रशंसकों को बिल्कुल रास नहीं आ रहा हैं।

भारतीय चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए दोनों टीमों में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज चुना है ताकि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले दोनों खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मैदान में समय मिल सके।

इस बीच, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए संजू सैमसन को अनदेखा कर ऋषभ पंत को मौका देने के लिए फैंस ट्विटर पर बीसीसीआई (BCCI) और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की जमकर आलोचना कर रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि सैमसन राजनीती का शिकार हो रहा है, तो वहीं कुछ दावा कर रहे हैं कि बोर्ड पंत को टीम से निकलवाना नहीं चाहता है, इसलिए केरला के स्टार को मौका नहीं दें रहा है।

यहां देखिए भारत के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड में संजू सैमसन को न देखकर प्रशंसकों ने कैसे प्रतिक्रिया दी –

close whatsapp