स्टीव स्मिथ के रोने पर ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रियाएं - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्टीव स्मिथ के रोने पर ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रियाएं

Steve Smith
An emotional Steve Smith, the former Australian Test Cricket Captain, fronts the media. (Photo by Brook Mitchell/Getty Images)

इस बात में कोई भी शक नहीं है कि क्रिकेट का खेल बाक़ी सभी चीजों से कहीं उपर है और कोई भी इस खेल की गरिमा को चोट पहुँचाने का काम करेगा तो उसे काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी और इस से इसके लिए सबसे बड़ा उदहारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी है जिन्होंने बॉल टेम्परिंग की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद उन्हें इस मामले में बेहद ही कड़ी सजा भुगतनी पड़ी है.

स्मिथ ने माफ़ी मांगी

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान जिन्होंने इस बॉल टेम्परिंग की घटना में मुख्य भूमिका निभाई थी उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1 साल के लिए बैन कर दिया इसके बाद अब स्मिथ ने आज इस मामले में ऑस्ट्रेलिया मीडिया से बात करते हुए बेहद ही भावुक हो गयें थे और इसके बाद वो प्रेस कांफ्रेंस में ही रोने लगे थे.

इस मामले में स्मिथ सभी से मांग रहे थे और उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया है उसके बाद उन्हें बेहद ही दुःख हो रहा है और इस कारण वे सभी से माफ़ी मांगना चाहते है. मैं इस मामले में सारी जिम्मेदारी खुद की लेता हूँ और इस मामले में किसी और को दोषी नहीं मानता हूँ.

यदि इस मामले से कुछ अच्छा मिल सकता है तो वह यह कि आगे कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले उसके परिणाम को समझ सकता है. मुझे अपनी पूरी जिन्दगी इस बात का दुःख रहेगा कि मैंने ऐसा क्यों किया और मुझे आशा है कि लोग मुझे माफ़ कर देंगे.

यहाँ पर देखिये किस तरह से स्मिथ प्रेस कांफ्रेंस में रोने लगे

ट्विटर पर स्मिथ के भावुक होने के बाद फैन्स ने किस तरह से दी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/MitchJohnson398/status/979280408217923584

https://twitter.com/GappistanRadio/status/979280276152111105

https://twitter.com/indiantweeter/status/979287241821425664

https://twitter.com/ABVan/status/979283230170923008

https://twitter.com/BhavinP08616733/status/979368344758317057

 

close whatsapp