Bihar Ranji Trophy

ऐसा तो सिर्फ और सिर्फ बिहार में ही हो सकता है, मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने पहुंची दो-दो टीमें

मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने पटना में बिहार की दो-दो टीमें पहुंची स्टेडियम।

Patna vs Mumbai (Photo Source: Twitter)
Patna vs Mumbai (Photo Source: Twitter)

भारत में रणजी ट्रॉफी 2023-24 का आगाज हो चुका है। सीजन का पहला दिन बिहार की टीम के लिए सुर्खियों से भरा रहा। पटाना में के मोइन-उल-हक स्टेडियम में बिहार का पहला मैच मुंबई के खिलाफ खेला जाना था। सब कुछ तय प्लान के अनुसार चल रहा था। लेकिन जब मैच शुरू होने की बारी आई तो मुंबई के खिलाफ यह मैच खेलने बिहार की एक नहीं बल्कि दो-दो टीमें मैदान पर पहुंच गई, जिसे देख हर कोई हैरान था। 

दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के दो गुटों के बीच की लड़ाई मैदान तक पहुंच गई। मैच के शुरुआत में अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक और थोड़ी झड़प भी देखने को मिली। मामला इतना आगे बढ़ गया कि इसको सुलझाने के लिए पुलिस को आना पड़ा। हालांकि पुलिस के आने के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ और बिहार-मुंबई का ये मैच दोपहर लगभग 1 बजे शुरू हुआ।

बिहार की दो-दो टीमें पहुंची मुंबई के खिलाफ मैच खेलने

मुंबई के खिलाफ मैच खेलने सुबह-सुबह मैदान पर पहुंची दो टीमों में से एक टीम BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी द्वारा चुनी गई थी जबकि दूसरी टीम का चयन सचिव अमित कुमार ने किया था। हैरानी की बात यह है एक भी क्रिकेटर ऐसा था नहीं जिसका नाम दोनों टीमों में हो।

BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा, ‘हमने योग्यता के आधार पर टीम चुनी है और वह सही टीम है। आप देखिए बिहार से जो प्रतिभा आ रही है। हमारे पास एक क्रिकेटर (साकिब हुसैन) है, जिसे आईपीएल में चुना गया है। हमारे पास एक 12-वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी है जो मैच में पदार्पण कर रहा है। दूसरे को सचिव द्वारा चुना जा रहा है जो निलंबित है, इसलिए यह असली टीम नहीं हो सकती है।’

वहीं सचिव अमित ने तिवारी के निलंबन के दावों को चुनौती दी। उन्होंने कहा ‘सबसे पहली बात: मैंने चुनाव जीता, और मैं बीसीए का आधिकारिक सचिव हूं। आप किसी सचिव को निलंबित नहीं कर सकते। दूसरा, कोई अध्यक्ष किसी टीम का चयन कैसे कर सकता है? क्या आपने कभी बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी को टीम की घोषणा करते देखा है? आप हमेशा सचिव जय शाह के हस्ताक्षर देखेंगे।’

हालांकि शाम होते-होते बीसीए ने एक प्रेस रिलीज जारी किया। उसमें उन्होंने निलंबित सचिव अमित पर नकली टीम के साथ आने और गेट पर एक अधिकारी पर हमला करने का आरोप लगाया। बीसीए प्रेस रिलीज के अनुसार ‘फर्जी टीम में शामिल लोगों द्वारा बीसीए के ओएसडी मनोज कुमार पर जानलेवा हमला किया गया था। उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

यह भी पढ़ें: पहले टी20 में भारतीय महिला टीम का जलवा, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से दी मात

close whatsapp