कैमरे के सामने खुद को सबसे अच्छा दोस्त दिखाते हैं, विराट कोहली और रोहित शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

कैमरे के सामने खुद को सबसे अच्छा दोस्त दिखाते हैं, विराट कोहली और रोहित शर्मा

Newlands Cricket Ground, केपटाउन में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया।

Rohit Sharma and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

Newlands Cricket Ground, केपटाउन में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

भारतीय टीम की ओर से दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किया जबकि दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके। भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच को आसानी से अपने नाम किया और यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई।

हालांकि मुकाबले के दौरान जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी तब रोहित शर्मा के दो कैच छूटे थे। अगर दक्षिण अफ्रीका इन दो कैच में से एक भी कैच पकड़ लेता तो शायद वो इस मुकाबले को अपने नाम कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब रोहित शर्मा का दूसरा कैच छूटा तब विराट कोहली और भारतीय टीम के कप्तान को हंसते हुए देखा गया। बता दें, यह कैच Tony De Zorzi ने छोड़ा था।

विराट कोहली भी इस कैच के छूटने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाए। भारतीय टीम की ओर से दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 22 गेंद में दो चौकों की मदद से 17* रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 12 रनों का योगदान दिया।

भारतीय टीम ने जीता दूसरा टेस्ट मैच

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया और टीम 55 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम भी अपनी पहली पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी नहीं कर पाया और सभी विकेट खोकर 176 रन ही बना पाया।

भारतीय टीम को इस मैच को जीतने के लिए 79 रनों की जरूरत थी जो उन्होंने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहला टेस्ट मैच मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 32 रनों से अपने नाम किया था और अब दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम ने जीता।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए