दो बच्चों ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, दिल जीत लेगा यह प्यारा वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

दो बच्चों ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, दिल जीत लेगा यह प्यारा वीडियो

न्यूजीलैंड टीम की घोषणा करने के लिए सेलेक्टर्स की जगह दो बच्चे प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे। 

Two Kids Announce New Zealand Squad (Photo Source: X/Twitter)
Two Kids Announce New Zealand Squad (Photo Source: X/Twitter)

ICC T20 World Cup 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आज (29 अप्रैल) को अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। केन विलियमसन चौथी बार टी20 विश्व कप में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जिस तरीके से स्क्वॉड का ऐलान किया है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दरअसल टीम की घोषणा करने के लिए सेलेक्टर्स की जगह दो बच्चे प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान दो बच्चे मटिडा और एंगस ने किया। इन दोनों बच्चों ने एक-एक कर टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया। जिसका वीडियो न्यूजीलैंड बोर्ड ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

आपको बता दें पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा खिलाड़ियों के परिवार और उनकी पत्नियों ने खास अंदाज में की थी। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर बोर्ड की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं, और उनका कहना है ऐसा सिर्फ न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ही कर सकता है।

यहां देखें न्यूजीलैंड के स्क्वॉड अनाउसमेंट का वो वीडियो-

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम में डेवोन कॉनवे को जगह मिली है, जो चोट के चलते आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाए थे। वहीं माइकल ब्रेसवेल भी स्क्वॉड का हिस्सा है, जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान दौरे में शानदार खेल दिखाया है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड-

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमेन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी

close whatsapp