काबुल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रेनेड विस्फोट से दो लोगों की हुई मौत, पुलिस ने की पुष्टि - क्रिकट्रैकर हिंदी

काबुल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रेनेड विस्फोट से दो लोगों की हुई मौत, पुलिस ने की पुष्टि

यह रिपोर्ट ग्रेनाइट की वजह से हुआ जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और कुछ अफगानी लोग घायल हो गए हैं: काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान

Explosion happened during Shpageeza Cricket League in Kabul. (Photo Source: Twitter)
Explosion happened during Shpageeza Cricket League in Kabul. (Photo Source: Twitter)

अफगानिस्तान देश की राजधानी काबुल में 29 जुलाई को काबुल इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रेनेड विस्फोट के बाद हड़कंप मच गया। यह ग्रेनेड विस्फोट तब हुआ जब शपगेजा क्रिकेट लीग में पामीर जाल्मी और बैंड-ए-अमीर ड्रैगन के बीच लीग मुकाबला खेला जा रहा था। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि विस्फोट होने के कारण 2 लोगों की मौत हो गई जबकि तमाम लोग घायल हो गए।

पिछले कुछ समय में अफगानिस्तान में क्रिकेट काफी उभरकर सामने आया है और अफगानी क्रिकेटरों ने भी तमाम लीग्स और टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया है। तमाम अफगानी खिलाड़ी ICC रैंकिंग में टॉप 20 में भी शामिल है। मोहम्मद नबी से लेकर असगर अफगान और राशिद खान से लेकर मुजीब उर रहमान तमाम खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान में क्रिकेट को एक नई पहचान दी है।

यह हादसा 29 जुलाई को हुआ जिस दिन पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश होता है। शपगेजा क्रिकेट लीग में 8 घरेलू टीमें के बीच मुकाबले खेले जाते हैं। यह मुकाबला काबुल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि सुरक्षा बल हमले के पीछे के दोषियों की तलाश कर रही है और जो भी लोग स्टैंड पर मुकाबला देख रहे थे और जिन दो लोगों की मौत हुई है उनके बारे में पूरी जानकारी निकाल ली है।

JPost के मुताबिक जादरान ने रूटर्स से कहा कि, ‘यह विस्फोट ग्रेनेड की वजह से हुआ जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और कुछ अफगानी लोग घायल हो गए हैं। मुकाबले को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था लेकिन जैसे ही पूरे क्षेत्र की साफ सफाई हो गई मुकाबले को फिर से शुरू कर दिया गया।

खालीद जादरान ने लोगों से अपील की कि उन लोगों का साथ ना दे जो देश की खुशी नहीं चाहते है

शुरुआत में यह रिपोर्ट आ रही थी जिसमें ACB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नसीब खान, सहित अधिकारियों ने विस्फोट की यह सूचना दी थी कि इसमें 4 लोग घायल हुए हैं और किसी की भी मौत नहीं हुई है। इमरजेंसी अस्पताल जो काबुल के बीच में है उसने टि्वटर पर लिखा की 13 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 12 को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

जादरान ने लोगों से अपील की कि जो सुरक्षा बल आपको सूचना दे उसी को माने ना कि जो लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं उसको माने। यह स्टेटमेंट 30 जुलाई को सबके सामने लाई गई।

स्टेटमेंट में आगे लिखा कि, ‘हम उम्मीद करते हैं कि हमारे देशवासी, विदेशी मेहमान राजनयिक, और अंतरराष्ट्रीय संगठन उन बुरे लोगों के लिए सीधा अभियान नहीं चलाएंगे जो अफ़गानों की खुशी नहीं चाहते हैं।

close whatsapp