NZ vs IND: दूसरे वनडे में संजू सैमसन को प्लेइंग XI में नहीं मिली जगह, आशीष नेहरा ने चयनकर्ताओं को जमकर लगाई फटकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs IND: दूसरे वनडे में संजू सैमसन को प्लेइंग XI में नहीं मिली जगह, आशीष नेहरा ने चयनकर्ताओं को जमकर लगाई फटकार

मुझे जहां तक उम्मीद है उन्होंने दीपक हुड्डा को गेंदबाजी के लिए तो टीम में शामिल नहीं किया होगा: आशीष नेहरा

Sanju Samson and Ashish Nehra (Pic Source-Twitter)
Sanju Samson and Ashish Nehra (Pic Source-Twitter)

न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। हालांकि तमाम लोग इस बात से काफी हैरान थे कि आखिर क्यों संजू सैमसन को दूसरे वनडे में भारतीय प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली। बता दें, संजू सैमसन की जगह दूसरे वनडे मुकाबले में दीपक हुड्डा को प्लेइंग XI में जगह दी गई थी।

संजू सैमसन ने पहले वनडे मैच में 38 गेंदों में 36 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी। उन्होंने कुल 4 चौके जड़े थे। भारतीय विकेटकीपर को अभी तक अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले हैं लेकिन जितने में भी उन्हें मौका मिला है उसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी यह बात अच्छी नहीं लगी कि मैनेजमेंट ने सैमसन को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया। उन्होंने टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की है।

प्राइम वीडियो के ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए आशीष नेहरा ने कहा कि, ‘मुझे जहां तक उम्मीद है उन्होंने दीपक हुड्डा को गेंदबाजी के लिए तो टीम में शामिल नहीं किया होगा। आपके पास वॉशिंगटन सुंदर है जिन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और टी-20 में विकेट झटके। वो आपके छठें गेंदबाज विकल्प हो सकते हैं लेकिन उन्हें बहुत अच्छा विकल्प कहना जल्दबाजी होगी।

भारत में आज दो बदलाव किए। यह दोनों ही बदलाव मुझे कुछ समझ नहीं आया। आपने ठाकुर को बाहर किया और दीपक चहर को प्लेइंग XI में जगह दी। मेरे हिसाब से दीपक चहर को उनकी जगह पहले ही मौका मिल जाना चाहिए था। ठाकुर ने खराब गेंदबाजी नहीं की थी और उनको बेंच में बैठाना गलत था।’

न्यूजीलैंड तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे

आशीष नेहरा ने आगे कहा कि, ‘अगर आप संजू सैमसन को देखें तो, मैंने हुड्डा को उनसे पहले ही सैमसन की जगह टीम में शामिल किया होता क्योंकि वह वर्ल्ड कप दल का हिस्सा थे और अब उनको कोई भी पूछ नहीं रहा है। मेरे हिसाब से यह हुड्डा और ठाकुर दोनों के लिए काफी बुरा फैसला रहा।’

पहले वनडे की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेजबान ने 47.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

मेजबान की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 98 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 94* रन बनाए थे जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने 104 गेंदों में 19 चौके और 5 छक्कों की मदद से 145* रन की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली थी।

close whatsapp