U19 Men's Cricket World Cup 2024: टूर्नामेंट की तारीख की हुई घोषणा, जानें वो सभी जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए  - क्रिकट्रैकर हिंदी

U19 Men’s Cricket World Cup 2024: टूर्नामेंट की तारीख की हुई घोषणा, जानें वो सभी जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए 

पहला मैच श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा। 

U19 Men's Cricket World Cup 2024 (Image Credit- Twitter)
U19 Men’s Cricket World Cup 2024 (Image Credit- Twitter)

U19 Men’s Cricket World Cup 2024 के आगामी सीजन के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। बता दें कि यह टूर्नामेंट अगले साल 13 जनवरी को शुरू होगा और 4 फरवरी 2023 को खत्म होगा। साथ ही रैंकिंग के आधार पर 11 टीमों ने सीधे क्वालिफाई कर लिया है, तो वहीं 5 टीमों ने क्वालिफायर्स के जरिए जगह बना ली है।

श्रीलंका की मेजबानी में इस बार यह टूर्नामेंट खेला जाएगा और इस बार कुल 16 टीमें इस मार्की टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हैं। पहला मैच श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच 13 जनवरी को खेला जाएगा, तो गत चैंपियन भारत अपने पहले मैच में 14 जनवरी को बांग्लादेश का सामना करेगा, तो वहीं इसके बाद भारत का अगला मैच वेस्टइंडीज से होगा।

साथ ही बता दें कि यह 15वां अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट श्रीलंका के पांच मैदानों में खेला जाएगा, जिनके नाम हैं पी सारा ओवल, कोलंबो क्रिकेट क्लब, नोनडेरस्किप्ट्स क्रिकेट क्लब, सिंहली स्पोर्ट क्लब व आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम। तो वहीं कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 30 जनवरी और 1 फरवरी को होने वाला सेमीफाइनल व 4 फरवरी को होने वाला फाइनल मैच खेला भी जाएगा।

साथ ही बता दें कि इस बार टूर्नामेंट के फाॅर्मेट में बदलाव किया गया है। इस बार 16 टीमों के बीच ग्रुप मैच होने के बाद टाॅप 6 टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालिफाई करेंगी, जिसके मुकाबले 24 जनवरी से शुरू होंगे। इसके बाद सुपर सिक्स में शामिल दो ग्रुप की टाॅप टीमों के बीच सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

U19 Men’s World Cup 2024 ग्रुप

ग्रुप ए- भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएसए (अमेरिका रीजन की क्वालिफायर टीम)

ग्रुप बी- इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्काॅटलैंड (यूरोप रीजन की क्वालिफायर टीम)

ग्रुप सी- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नाबीमिया (अफ्रीका रीजन की क्वालिफायर टीम)

ग्रुप डी- अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और नेपाल। (पूर्वी एशिया रीजन की क्वालिफायर टीम)

ये भी पढ़ें- Ind vs Aus: लगता है कि World Cup खेल कर ही मानेंगे Ravichandran Ashwin, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिला मौका

close whatsapp
2024 में इन भारतीय क्रिकेटरों ने लिया संन्यास एक सिंगल टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी- सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- WTC में सबसे लोएस्ट टोटल बनाने वाली टीमों के नाम देखें- डे-नाइट टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- IPL 2025 में भाग लेने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट- विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार? IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें-