मैडिसन लैंड्समैन ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में रचा इतिहास; देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैडिसन लैंड्समैन ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में रचा इतिहास; देखिए वीडियो

मैडिसन लैंड्समैन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने 4 ओवरों में मात्र 16 रन देते हुए 4 विकेट चटकाएं।

Madison Landsman (Image Source: Getty Images)
Madison Landsman (Image Source: Getty Images)

आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के पहले संस्करण में अब तक कुछ शानदार प्रदर्शन देखे गए, जिसका आगाज दक्षिण अफ्रीका में 14 जनवरी को हुआ, और इसी श्रेणी में मेजबान टीम की स्पिनर मैडिसन लैंड्समैन ने अपना नाम इतिहास के पन्नो में जोड़ लिया है।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका और स्कॉटलैंड के बीच बेनोनी में 16 जनवरी को खेले गए जारी आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप डी मुकाबले में मैडिसन लैंड्समैन ने अनूठी उपलब्धि हासिल की, क्योंकि यह युवा स्पिनर इस टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं।

यह अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास की पहली हैट्रिक थी, जिसने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 महिला टीम को स्कॉटलैंड को 44 रनों से मात देने में मदद की। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका की युवा लेग स्पिनिंग ऑलराउंडर ने स्कॉटलैंड की पारी के 15वें ओवर में इतिहास रचा, जब उसने इस ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर मरियम फैसल, नियाम मुइर और ओरला मोंटगोमरी को अपना शिकार बनाया।

यहां देखिए मैडिसन लैंड्समैन की ऐतिहासिक हैट्रिक का वीडियो

18-वर्षीय लैंड्समैन ने इसके बाद मैसी मैसीरा को अपने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया और दक्षिण अफ्रीका को स्कॉटलैंड के खिलाफ 44 रनों की जीत दिलाई। आपको बता दें, मैडिसन लैंड्समैन ने इस अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में अपने चार ओवरों में मात्र 16 रन देते हुए चार विकेट चटकाएं। हालांकि कायला रेनेके (53) को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने रेनेके की शानदार 49 गेंदों में 53 रनों की पारी के बदौलत 112/7 का स्कोर पोस्ट किया, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड महिला टीम 68 रनों पर ऑल-आउट हो गई और इस तरह मेजबान टीम की स्थिति टूर्नामेंट के अगले राउंड में जाने के लिए मजबूत हो गई। दक्षिण अफ्रीका का जारी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में अगला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ बेनोनी में 18 जनवरी को है।

close whatsapp