यशश्री सोपधंधी ने भारत के 2023 अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चोटिल हर्ले गाला की जगह ली
भारत ने अब तक जारी आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में अपने दोनों मैच जीते हैं।
अद्यतन - जनवरी 18, 2023 4:36 अपराह्न

भारत की तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हर्ले गाला अंगूठे में चोट के कारण 17 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गईं। आपको बता दें, भारत ने अब तक जारी टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच जीते हैं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से और UAE को 122 रनों से हराया था।
दरअसल, हर्ली के दाहिने हाथ का अंगूठा चोटिल हो गया, जिसमें टांके भी लगाने पड़े, नतीजन वह जारी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के शेष भाग से बाहर हो गई हैं। जिसके बाद महिला टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने भारत के स्क्वॉड में चोटिल हर्ले गाला के प्रतिस्थापन के रूप में यशश्री सोपदांधी को मंजूरी दे दी है।
चोटिल हर्ले गाला टूर्नामेंट से हुई बाहर
आपको बता दें, किसी भी खिलाड़ी के प्रतिस्थापन को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल करने के लिए इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी की आवश्यकता होती है, और आईसीसी ने 17 जनवरी को आधिकारिक रूप से पुष्टि की कि यशश्री सोपदांधी को हर्ले गाला के प्रतिस्थापन के रूप में स्वीकृति दे दी गई है।
आईसीसी ने एक बयान में कहा: “हर्ले गाला के दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट लगने के कारण टांके लगाने पड़े, जिसके कारण वह टूर्नामेंट के शेष भाग से बाहर हो गई है। नतीजन यशश्री सोपदांधी को प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया गया है।”
अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 की इवेंट टेक्निकल कमेटी में सारा एडगर (चेयर), आईसीसी सीनियर मैनेजर इवेंट ऑपरेशंस, स्नेहल प्रधान, आईसीसी महिला क्रिकेट मैनेजर, सिवुयाइल मकिंगवाना, टूर्नामेंट निदेशक, क्लेयर टेरब्लांच, (क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका), लिडा ग्रीनवे (स्वतंत्र), और स्टेसी-एन किंग (स्वतंत्र) शामिल हैं।
यहां देखिए आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड –
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेंधिया, यशश्री सोपधंधी, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पारशवी चोपड़ा, तीतस साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।