U19 World Cup: आयरलैंड ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को इस टूर्नामेंट के अपने अंतिम मुकाबले में दी मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

U19 World Cup: आयरलैंड ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को इस टूर्नामेंट के अपने अंतिम मुकाबले में दी मात

आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड ने न्यूजीलैंड को DLS नियम के तहत 41 रनों से हराया।

Ireland U19 Team (Pic Source-X)
Ireland U19 Team (Pic Source-X)

आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड ने न्यूजीलैंड को DLS नियम के तहत 41 रनों से हराया। यह आयरलैंड का इस टूर्नामेंट में आखिरी मुकाबला था। बता दें, क्रिकेट के किसी भी स्तर में यह पहली बार है जब आयरलैंड ने न्यूजीलैंड को हराया है। इसी के साथ आईसीसी पुरुष U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी आयरलैंड ने क्वालीफाई कर लिया है।

मैच की बात की जाए तो आयरलैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 267 रन बनाए। टीम की ओर से Gavin Roulston ने 103 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 82 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि Kian Hilton ने 91 गेंदों में सात चौकों की मदद से 72 रन बनाए।

रयान हंटर ने 24 रनों का योगदान दिया जबकि जॉर्डन नील ने 19 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड U19 टीम की ओर से Ewald Schreudar ने सात ओवर में 46 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए जबकि मैट रो ने 10 ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट झटके। कप्तान ऑस्कर जैक्सन ने एक विकेट अपने नाम किया।

आयरलैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास

जवाब में न्यूजीलैंड टीम 32.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई इसके बाद बारिश ने इस मैच में खलल डाल दी। न्यूजीलैंड की ओर से जेम्स नेल्सन ने 64 गेंदों में दो चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली जबकि Lachlan Stackpole ने 33* रन बनाए। रोबी फॉक्स ने 44 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 25 रनों का योगदान दिया।

आयरलैंड की ओर से ओलिवर राइली ने सात ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि Harry Dyer ने 1 विकेट झटका। यह आयरलैंड की न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत है और आयरिश टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में दमदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड टीम अपने इस प्रदर्शन से काफी निराश होगी। Kian Hilton को उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए