U19 World Cup 2024: इरफान पठान ने भारतीय टीम को ट्रोल करने के लिए 'पड़ोसियों' के 'कीबोर्ड योद्धाओं' पर किया कड़क पलटवार - क्रिकट्रैकर हिंदी

U19 World Cup 2024: इरफान पठान ने भारतीय टीम को ट्रोल करने के लिए ‘पड़ोसियों’ के ‘कीबोर्ड योद्धाओं’ पर किया कड़क पलटवार

इरफान पठान ने पड़ोसी देश के फैंस पर करारा पलटवार किया है।

IND vs AUS, Irfan Pathan and Pakistani fans. (Image Source:X)
IND vs AUS, Irfan Pathan and Pakistani fans. (Image Source: X)

ICC Under-19 World Cup 2024, India-Pakistan: भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup 2024) फाइनल में हार के बाद अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम को ट्रोल करने के लिए पाकिस्तान फैंस पर करारा हमला बोला है।

अंडर-19 टीम इंडिया को 11 फरवरी को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under-19 World Cup 2024) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 79 रनों की मात झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरा आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल हारने के बाद कई पाकिस्तानी फैंस ने भारतीय टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।

U19 World Cup 2024 फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम को ट्रोल करने वालो पर बरसे Irfan Pathan

आपको बता दें, अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 गंवाने से पहले, भारत को पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भी मात झेलनी पड़ी थी। इस बीच, भारत के लिए सोशल मीडिया पर पाकिस्तान फैंस की ताने मारने वाले पोस्ट देखने के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) खुद को रोक नहीं पाए और पड़ोसी देश के फैंस पर करारा पलटवार किया।

भारत के युवा और उभरते क्रिकेटरों के खिलाफ ट्रोलिंग से इरफान पठान (Irfan Pathan) काफी आक्रोशित हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर जमकर भड़ास निकाली। हालांकि, पूर्व भारतीय दिग्गज ने अपनी पोस्ट में पाकिस्तान का नाम मेंशन नहीं किया है, लेकिन “पड़ोसी” शब्द का इस्तेमाल कर उन्होंने अपने निशाने का अंदाजा दे दिया है, और अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

इरफान पठान ने X पर लिखा: “अपनी अंडर-19 टीम के फाइनल में नहीं पहुंचने के बावजूद, सीमा पार के कीबोर्ड शूरवीरों को हमारे युवाओं की हार पर बड़ी खुशी मिल रही है। यह नेगेटिव एटीट्यूड उनके देश की खराब मानसिकता को दर्शाता है। #पड़ोसी”

यहां देखिए इरफान पठान की वायरल पोस्ट –

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?