U19 World Cup 2024: रिंकू सिंह के साथ तुलना करते हुए अश्विन ने बताया उदय सहारन की किस खूबी ने जीता उनका दिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

U19 World Cup 2024: रिंकू सिंह के साथ तुलना करते हुए अश्विन ने बताया उदय सहारन की किस खूबी ने जीता उनका दिल

अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है।

Uday Saharan, R Ashwin and Rinku Singh. (Image Source: Getty Images)
Uday Saharan, R Ashwin and Rinku Singh. (Image Source: Getty Images)

अनुभवी भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल के दौरान अत्यधिक दबाव में भारतीय कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) द्वारा दिखाए गए संयम से बेहद प्रभावित हुए।

आपको बता दें, उदय सहारन (Uday Saharan) ने सचिन धस (Sachin Dhas) के साथ 171 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर भारत की अंडर-19 टीम को 32/4 की मुश्किल स्थिति से बाहर निकला और अपनी टीम को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचाया।

Uday Saharan से बेहद प्रभावित हैं Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा: “मैं उदय सहारन की प्रतिभा से नहीं है, बल्कि उनके द्वारा दिखाए गए धैर्य से बहुत प्रभावित हुआ हूं। क्रीज पर उनका शांत मिजाज रिंकू सिंह के समान था। इन चीजों को पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है। उन्हें खुद पर पूरा भरोसा था और उनका स्वभाव शांत था।”

आपको बता दें, उदय सहारन और उनकी टीम 11 फरवरी को बेनोनी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे। वहीं दूसरी ओर, आर अश्विन इस समय इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टीम इंडिया दूसरा टेस्ट 106 रनों से जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

भारत अंडर-19 टीम का ट्रैक रिकॉर्ड है शानदार

आपको बता दें, अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है, जिसने पांच बार ट्रॉफी जीती है और रिकॉर्ड नौवीं बार फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने मोहम्मद कैफ के नेतृत्व में 2000 में पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, और इसके बाद 2008, 2012, 2018 और 2022 में भी खिताब जीता। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के बावजूद, भारत ने कभी भी टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं की है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए