U19 World Cup 2024: नेपाल के खिलाफ शतक लगाकर Sachin Dhas ने पिता को दिया परफेक्ट 'बर्थडे गिफ्ट' - क्रिकट्रैकर हिंदी

U19 World Cup 2024: नेपाल के खिलाफ शतक लगाकर Sachin Dhas ने पिता को दिया परफेक्ट ‘बर्थडे गिफ्ट’

2 फरवरी को हुए ग्रुप मैच में भारत ने नेपाल को 132 रनों से हराया है। 

Sachin Dhas (Image Credit- Twitter X)
Sachin Dhas (Image Credit- Twitter X)

U19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में जारी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कल भारतीय टीम ने सुपर सिक्स में अपना आखिरी लीग मुकाबला 2 फरवरी को नेपाल के खिलाफ Mangaung Oval, Bloemfontein में खेला। बता दें कि इस मैच में मैन इन ब्लू ने 132 रनों से बड़ी जीत हासिल की है।

दूसरी ओर, मैच में भारतीय बल्लेबाज सचिन धास (Sachin Dhas) ने कप्तान उदय सहारण के अलावा शतकीय पारी खेली। मैच में सचिन ने 101 गेंदों में 116 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवाॅर्ड से नवाजा गया।

तो वहीं मैच खत्म होने के बाद वह अपनी पारी से खुश थे और अपनी इस पारी को उन्होंने अपने पिता के लिए जन्मदिन का तोहफा कहा है। मैच के बाद सचिन धास ने कहा- मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। कल सर ने मुझसे कहा था कि तुम्हें मौका मिलेगा और मैंने मौके को दोनों हाथों से पकड़ लिया। टीम को इस पारी की जरूरत थी, और मैं उदय (सहारण) से बात कर रहा था कि पारी को गहराई तक ले जाएं और टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाए। पारी के बाद मैंने अपने पिता से कहा यह उनके जन्मदिन का तोहफा है।

साथ ही उन्होंने 10 नंबर की जर्सी पहनने को लेकर कारण बताया कि उनके रोल माॅडल पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं, जिसकी वजह से वह 10 नंबर की जर्सी पहनते हैं।

भारत बनाम नेपाल, अंडर- 19 वर्ल्ड कप सुपर सिक्स मैच का हाल:

दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में जानकारी दें तो भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान उदय सहारण (100) और सचिन धास (116) ने बेहतरीन शतकीय पारियां खेली। तो वहीं जब नेपाल भारत से मिले 298 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह सिर्फ 165 रन ही बना पाई और मैच को 132 रनों से गंवा दिया।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए