U19 World Cup 2024: Tom Straker ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के 6 बल्लेबाजों को दिखाई वापस पवेलियन की राह - क्रिकट्रैकर हिंदी

U19 World Cup 2024: Tom Straker ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के 6 बल्लेबाजों को दिखाई वापस पवेलियन की राह

Tom Straker ने इस मैच में 9.5 ओवर में 24 रन दिए और 6 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखाई।

Tom Straker (Pic Source-Twitter)
Tom Straker (Pic Source-Twitter)

इस समय आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच Benoni के Willowmoore Park में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज Tom Straker ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 6 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।

बता दें, Tom Straker ने इस मैच में 9.5 ओवर में 24 रन दिए और 6 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखाई। यही नहीं पाकिस्तान के टॉप 4 बल्लेबाजों में से तीन को Tom Straker ने अपना शिकार बनाया। उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान U19 टीम 179 रन पर ऑलआउट हो गई।

Tom Straker आईसीसी U19 वर्ल्ड कप में करो या मरो मुकाबले में छह या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। यही नहीं इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के नॉकआउट में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर है। Lloyd Pope ने आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2018 के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 35 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए थे।

यही नहीं इस शानदार टूर्नामेंट के 2008 के संस्करण के क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के Wayne Parnell ने 8 रन देकर 6 विकेट झटके थे। Tom Straker की गेंदबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है।

ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 180 रनों की जरूरत है

बता दें, पाकिस्तान U19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए हैं। टीम की ओर से अजान अवैस ने 91 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाए जबकि अराफ़ात मिंहास ने 61 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। Shamyl Hussain ने 17 रनों का योगदान दिया। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी 10 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

ऑस्ट्रेलिया टीम को यह मैच जीतने के लिए 180 रनों की जरूरत है। टीम ने बल्लेबाजी से भी अभी तक इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब देखना यह है कि इन दोनों में कौन मैच जीतकर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाता है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?