UAE ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम का ऐलान किया, अनुभवी खिलाड़ी रोहन मुस्तफा को नहीं मिली जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

UAE ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम का ऐलान किया, अनुभवी खिलाड़ी रोहन मुस्तफा को नहीं मिली जगह

रोहन मुस्तफा ने अभी तक 55 टी-20 मुकाबलों में 20.93 के औसत और 121.33 के स्ट्राइक रेट से 984 रन बनाए हैं।

Rohan Mustafa
Rohan Mustafa. (Photo Source: Julian Herbert-ICC/ICC via Getty Images)

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 17 सितंबर को अपनी टीम की घोषणा की। टीम के सभी प्रशंसकों के लिए बुरी खबर यह है कि अनुभवी क्रिकेटर रोहन मुस्तफा को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। सीपी रिजवान को इस दल का कप्तान नियुक्त किया है जबकि वृत्या अरविंद को उप-कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।

मुस्तफा ने अभी तक 55 टी-20 मुकाबलों में 20.93 के औसत और 121.33 के स्ट्राइक रेट से 984 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने 53 टी-20 पारियों में 19.96 के औसत और 6.86 के शानदार इकोनामी रेट से 61 विकेट झटके हैं। वो टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और साथ ही साथ टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी। तमाम प्रशंसक इस बात से काफी नाराज है कि आखिर क्यों इस शानदार ऑलराउंडर को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

ग्रुप बी में UAE को मिलेगी कड़ी चुनौती

रोहन UAE के एशिया कप क्वालीफायर का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने पिछले तीन मैचों में केवल एक ही मैच खेला। अमीरात क्रिकेट की चयन समिति के अध्यक्ष तैयब कमाली ने कहा कि 2022 टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना देश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी और वो इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं।

तैयब कमाली ने आधिकारिक बयान में कहा कि, ‘ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप में दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने के लिए क्वालीफाई करना आसान बात नहीं होगी लेकिन हमारी टीम इस चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आगामी टूर्नामेंट के लिए हम अपनी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि हम टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी छाप जरूर छोड़ेंगे।’

ग्रुप बी में UAE के साथ एशिया कप 2022 विजेता श्रीलंका, नीदरलैंड और नामीबिया भी है। यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। उम्मीदें लगाई जा रही है कि इस ग्रुप में श्रीलंका शीर्ष स्थान पर रहेगी लेकिन बाकी टीमों को हल्के में नहीं लिया जा सकता। देखते हैं इस ग्रुप की टॉप दो टीमें कौन सी होती है।

ये रही आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए UAE की टीम:

सीपी रिजवान (कप्तान), वृत्य अरविंद (उप-कप्तान), चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जवर फरीद, काशिफ दाउद, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू और अयान खान।

रिजर्व खिलाड़ी:

सुल्तान अहमद, फहद नवाज, विष्णु सुकुमारन, आदित्य शेट्टी, संचित शर्मा।

close whatsapp