UAE के आसिफ खान ने रचा इतिहास, नेपाल के खिलाफ जड़ा सबसे तेज शतक
संयुक्त अरब अमीरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 310 रन बनाए।
अद्यतन - मार्च 16, 2023 2:33 अपराह्न

इस समय संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के बीच वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस बेहतरीन मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज आसिफ खान ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। यह एसोसिएट देश के खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक है।
बता दें, संयुक्त अरब अमीरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 310 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद वसीम ने काफी अच्छी शुरुआत की और 49 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली। वृत्या अरविंद ने 138 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 94 रन की बहुमूल्य पारी खेली। इन दोनों के अलावा आसिफ खान ने टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। आसिफ ने 42 गेंदों में 4 चौके और 11 छक्कों की मदद से 101 रन की नाबाद पारी खेली और तमाम लोगों का दिल जीत लिया।
यही नहीं आसिफ खान ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह अविश्वसनीय रिकॉर्ड भी दर्ज किया। आसिफ ने नेपाल टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। नेपाल की ओर से अनुभवी स्पिनर संदीप लामिछाने ने 10 ओवर में 80 रन दिए और मात्र 1 विकेट झटका।
आसिफ खान की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत UAE मजबूत स्थिति में
नेपाल टीम की बात की जाए तो भले ही उन्होंने इस मुकाबले में काफी रन लुटा दिए हो लेकिन वो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने अपने पिछले 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। हालांकि इस लक्ष्य को बनाना इतना आसान नहीं होगा। UAE के पास भी काफी अच्छे गेंदबाज हैं और वो नेपाल के ऊपर दबाव बनाना चाहेंगे।
ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में नेपाल इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। 35 मुकाबलों में उनके 38 पॉइंट है जबकि संयुक्त अरब अमीरात इस अंक तालिका में 6वें पायदान पर है। उनके 35 मुकाबलों में 33 अंक हैं। स्कॉटलैंड के 36 मुकाबलों में 50 अंक हैं और वो इस अंक तालिका में पहले स्थान पर है। दूसरे पायदान पर ओमान है जिन्होंने 36 मुकाबलों में 44 अंक हासिल किए हैं।