वर्ल्ड कप से पहले इस देश के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज  - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप से पहले इस देश के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज 

5 जून से शुरू होगी तीन मैचों की वनडे सीरीज 

West Indies Team (Image Source: Getty Images)
West Indies Team (Image Source: Getty Images)

भारत में होने वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपनी क्वालिफायर की तैयारियों को और मजबूत करने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम यूएई के साथ तीन मैचों वनडे सीरीज के लिए यूएई का दौरा करेगी। बता दें कि शारजाह में यह तीन मैचों की वनडे सीरीज 5 जून, सोमवार से शुरू होगी, जिसका दूसरा मैच 7 जून, बुधवार और आखिरी व तीसरा वनडे मैच 9 जून, शुक्रवार को खेला जाएगा। बता दें कि यह तीनों ही मैच शारजाह में खेले जाएंगे।

गौरतलब है कि इस सीरीज के बाद वेस्टइंडीज और यूएई जिम्बाब्वे के लिए रवाना होंगी, जहां पर 18 जून से भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड के लिए क्वालिफाइंग राउंड खेले जाएंगे। दूसरी ओर इस सीरीज के बाद पता चल जाएगा कि कौनसी दो टीमें वर्ल्ड में हिस्सा लेने वाली हैं।

बता दें कि वेस्टइंडीज ने क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग (2020-2023) सत्र में खेले गए 24 मैचों में से 9 मैचों में जीत दर्ज की थी और वेस्टइंडीज ने कुल नौवें स्थान पर फिनिश किया था। जबकि, जिम्बाब्वे ने 12 स्थान पर फिनिश किया था। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ दो वनडे मैच हुए हैं। पहला वर्ल्ड कप 2015 में और दूसरा आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2018 में, और इस दौरान दोनों ही मैचों में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की थी।

यूएई के खिलाफ वनडे सीरीज पर जिम्मी एडम्स ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि यूएई के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज के डायरेक्टर जिम्मी एडम्स ने कहा- यह हमारा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ पहला द्विपक्षीय दौरा है। हम इस ऐतिहासिक सीरीज के लिए खुश हैं, क्योंकि हमारे खिलाड़ियों के पास वर्ल्ड कप क्वालिफायर के मैचों से पहले तैयारी करने के लिए कुछ शानदार अवसर हैं।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज आखिर बार मार्च 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आए थे, और यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। तो वहीं यूएई ने एसीसी मैंस प्रीमियर कप 2023 में हिस्सा लिया था। इस कप के फाइनल में यूएई को नेपाल ने 7 विकेट से हराया था।

close whatsapp