UAE vs NZ 2023: न्यूजीलैंड ने दूसरे मैच में शर्मनाक हार के बाद तीसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए T20I सीरीज की अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

UAE vs NZ 2023: न्यूजीलैंड ने दूसरे मैच में शर्मनाक हार के बाद तीसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए T20I सीरीज की अपने नाम

मार्क चैपमैन (129 रन) को आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

New Zealand Cricket Team. (Image Source: Twitter)
New Zealand Cricket Team. (Image Source: Twitter)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हालिया यूएई दौरा बेहद शानदार रहा, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज खेली गई। इस यूएई बनाम न्यूजीलैंड T20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई, जहां कीवी टीम ने पहला मुकाबला 19 रनों से जीता, वहीं मेजबान टीम ने दमदार वापसी करते हुए दूसरा मुकाबला 7 विकेट से जीत कर पूरी क्रिकेट बिरादरी को हैरान कर दिया।

यह हार न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए बेहद शर्मनाक थी और उन्होंने तुरंत सुधार करते हुए दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 20 अगस्त को खेले गए तीसरे T20I मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और यूएई क्रिकेट टीम को 32 रनों से हराकर 2-1 के अंतर से यह T20 सीरीज अपने नाम की।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जीत के साथ यूएई दौरे का अंत किया

यूएई बनाम न्यूजीलैंड तीसरे और अंतिम T20I मुकाबले में विल यंग (56) और मार्क चैपमैन (51) ने अर्धशतक लगाए, जबकि बेंजामिन लिस्टर (3/35) ने तीन विकेट झटक कर यूएई के खिलाफ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एक और शर्मानक हार से बचा लिया, और सीरीज जीत के साथ दौरे का अंत किया।

यहां पढ़िए: World Cup 2023 के शेड्यूल में फिर हो सकता है बदलाव, HCA ने BCCI को लिखा लेटर

अगर इस निर्णायक मुकाबले की बात करें तो यूएई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेहमान टीम ने मार्क चैपमैन और विल यंग के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बोर्ड पर पोस्ट किए। जिसके जवाब में यूएई क्रिकेट टीम 7 विकेट के नुकसान पर केवल 134 रन बना पाई, जहां अयान अफजल खान ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली।

प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे मार्क चैपमैन

वहीं कीवी टीम के लिए बेंजामिन लिस्टर ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि मेजबान टीम के लिए जुनैद सिद्दीकी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। आपको बता दें, यूएई बनाम न्यूजीलैंड T20 सीरीज में मार्क चैपमैन ने तीन परियों में सर्वाधिक 129 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जबकि विल यंग को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। वहीं दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने सबसे अधिक छह विकेट चटकाएं।

यहां देखिए यूएई के खिलाफ कीवी टीम की सीरीज जीत पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp