U19 World Cup: नसीम शाह के भाई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मचाही तबाही, पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

U19 World Cup: नसीम शाह के भाई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मचाही तबाही, पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत

उबैद शाह ने 9 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

Ubaid Shah. Image Source: X/Twitter)
Ubaid Shah. Image Source: X/Twitter)

U19 वर्ल्ड कप 2024 में आज यानी 27 जनवरी को पाकिस्तान U19 टीम ने न्यूजीलैंड U19 को 10 विकेट से हराया। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम की ओर से युवा गेंदबाज उबैद शाह (Ubaid Shah) ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 9 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

उबैद शाह (Ubaid Shah) के सामने न्यूजीलैंड टीम की एक ना चली और पूरी टीम 140 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि उबैद शाह ने इस मुकाबले में ल्युक वाटसन, स्नेहित रेड्डी और टॉम जॉन्स को अपना शिकार बनाया। उबैद शाह पाकिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाज नसीम शाह के छोटे भाई हैं। नसीम शाह ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की है और कई अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

उबैद शाह (Ubaid Shah) का प्रदर्शन भी U19 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक दमदार रहा है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी स्पैल में एक मेडन ओवर भी फेंका। जवाब में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बिना विकेट खोए 26 ओवर के भीतर 144 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker (@crictracker)

नसीम शाह के छोटे भाई हैं उबैद शाह

मौजूदा U19 वर्ल्ड कप में वो 2 मैच में छह विकेट ले चुके हैं। उबैद ने U19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की 181 रनों से जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने इस मैच में 7 ओवर गेंदबाजी की थी और एक मेडन के साथ 26 रन देकर चार विकेट लिए थे।

आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक पाकिस्तान ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 181 रनों से हराया था, जबकि दूसरे मैच में टीम ने नेपाल को पांच विकेट से मात दी थी। अब ईस्ट लंदन में खेले गए मुकाबले में भी पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की है।

पाकिस्तान टीम ग्रुप डी की अंक तालिका में पहले पायदान पर है। अब देखना यह है कि आने वाले मुकाबलों में टीम कैसा प्रदर्शन करती है?

close whatsapp