यूके के PM ऋषि सुनक ने फिर की क्रिकेटर्स के साथ मस्ती, इंग्लैंड के इस दिग्गज गेंदबाज का किया सामना, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

यूके के PM ऋषि सुनक ने फिर की क्रिकेटर्स के साथ मस्ती, इंग्लैंड के इस दिग्गज गेंदबाज का किया सामना, देखें वीडियो

सुनक ने हाल में ही क्रिकेट को लेकर यूके में बड़ा निवेश किया है।

Rishi Sunak (Image Credit- Twitter)
Rishi Sunak (Image Credit- Twitter)

यूनाइटेड किंगडम (यूके) के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का क्रिकेट खेल के प्रति प्यार किसी से छुपा नहीं है। सुनक आए दिन क्रिकेट को लेकर बातचीत करते हुए नजर आते रहते हैं। तो वहीं कुछ दिन पहले वह डाउनिंग स्ट्रीट में क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे।

तो वहीं अब एक बार फिर सुनक क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। बता दें कि इस वीडियो में पीएम ऋषि सुनक को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में ऋषि, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जाॅर्डन और जेम्स एंडरसन से बातचीत करते हुए नजर आए है। साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की भी कुछ गेंदों का सामना किया है।

इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ मस्ती करने की वीडियो को सुनक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मैं इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा बुलाए जाने के लिए तैयार हूं। तो वहीं सुनक की इस वीडियो पर इंग्लैंड क्रिकेट ने चुटकी लेते हुए कहा- बुरा नहीं है, लेकिन पहले आपको कुछ और नेट सेशन की जरूरत है

देखें ऋषि सुनक से जुड़ी ये सोशल मीडिया पोस्ट

दूसरी ओर, आपको ऋषि सुनक के बारे में बताएं तो वे यूके की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता है। साल 2022 में वे यूके के प्रधानमंत्री के रूप में भी चुने गए थे। साथ ही आपको बता दें कि सुनक भारतीय मूल के पहले ऐसे नेता हैं जो यूके के प्रधानमंत्री बने हैं।

इसके अलावा उन्होंने हाल में ही इंग्लैंड में क्रिकेट सुधार के लिए 3.5 करोड़ पाउंड के निवेश की घोषणा की थी। इस निवेश के बाद उन्हें उम्मीद है कि साल 2030 तक इंग्लैंड में क्रिकेट खेल से करीब 10 लाख से अधिक युवा खिलाड़ी जुड़ पाएंगे।

close whatsapp