PSL 2023: 'उसका टैलेंट वेस्ट किया गया' 14 गेंदों में 43* रन ठोकने पर उमर अकमल के लिए बोले रमीज राजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2023: ‘उसका टैलेंट वेस्ट किया गया’ 14 गेंदों में 43* रन ठोकने पर उमर अकमल के लिए बोले रमीज राजा

2019 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए खेले थे उमर अकमल 

Ramiz Raja and Umar Akmal (Image Credit- Twitter)
Ramiz Raja and Umar Akmal (Image Credit- Twitter)

जारी पाकिस्तान सुपर लीग के 21वें मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल ने ताबड़तोड़ अंदाज में इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ 14 गेंदों में 43* रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। तो वहीं मैच में अकमल की इस पारी की बदौलत क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 20 ओवर में 179 रन बनाए, पर सरफराज अहमद की अगुवाई वाली क्वेटा मैच में इस टोटल को नहीं बचा पाई और मैच को अंतिम ओवर में दो रनों से गंवा दिया।

तो वहीं मैच में उमर अकमल की पारी से प्रभावित होकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ और दिग्गज क्रिकेटर रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि अपने बयान में रमीज ने कहा है कि उमर अकमल का टैलेंट वेस्ट किया गया है।

उमर अकमल को लेकर रमीज राजा ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम इस्लामाबाद युनाइटेड मैच में शानदार पारी खेलने वाले उमर अकमल को लेकर क्रिकेट पाकिस्तान के एक कोट के अनुसार रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है। राजा ने कहा- उमर अकमल की पारी महान टैलेंट की शाब्दिक परिभाषा है, लेकिन दुर्भाग्य से इस टैलेंट की बर्बादी हुई है।

रमीज राजा ने आगे कहा- यह सभी खिलाड़ियों के लिए एक सबक है कि यदि आप खेल के दौरान अनुशासित नहीं हैं और अपना मुंह बंद नहीं कर सकते हैं तो इस बात की अधिक संभावना है कि आपके साथ न्याय नहीं होगा और आप अन्याय के शिकार हो सकते हैं।

तो वहीं आपको उमर अकमल के बारे में बताएं तो 33 साल के इस बेहतरीन क्रिकेटर ने 1 ही साल के अंदर पाकिस्तान के लिए तीनों फाॅर्मेटों में क्रिकेट खेल लिया था। लेकिन 2009 में डेब्यू करने के बाद से वह अब तक पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे व 84 टी-20 मैचों में क्रमश: 1003 टेस्ट, 3194 वनडे और 1690 टी-20 रन बना चुके हैं। साथ ही वह 2019 के बाद से टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं।

close whatsapp