WTC 2023 फाइनल खेला था इस रफ्तार के सौदागर ने, लेकिन अब अचानक गायब हो गए उमेश यादव - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC 2023 फाइनल खेला था इस रफ्तार के सौदागर ने, लेकिन अब अचानक गायब हो गए उमेश यादव

जून महीने के बाद से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं उमेश यादव।

Umesh Yadav (Image Credit- Instagram)
Umesh Yadav (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के पास इस समय अनुभवी और युवा तेज गेंदबाजों की फौज है, जिसमें से एक नाम उमेश यादव का भी है। जो टीम इंडिया को कई बार मैच जीताने का काम कर चुके हैं, लेकिन ये खिलाड़ी अचानक ही भारतीय टीम से गायब हो गया है और इस बीच उमेश ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ नई अपडेट दी है।

क्यों अचानक टीम इंडिया से बाहर हो गए थे उमेश यादव?

कुछ महीनों पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 का फाइनल खेला था, जहां इस फाइनल के लिए उमेश यादव भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी नहीं चुना गया था, वहीं कुछ समय बाद उमेश के चयन ना होने का कारण सामने आ गया था और चोट के चलते यादव को उस टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था।

उमेश यादव कहां चले गए अचानक से?

*जून महीने के बाद से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं उमेश यादव।
*ऐसे में ये खिलाड़ी अब अपने परिवार को दे रहा है ज्यादा से ज्यादा समय।
*हाल ही में तेज गेंदबाज उमेश वाइफ और बेटी संग गए थे लंदन घूमने।
*जिससे जुड़ी कुछ तस्वीर आज उन्होंने की है इंस्टाग्राम पर पोस्ट।

सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर की है उमेश यादव ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umesh Yaadav (@umeshyaadav)

यादव रहते हैं इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umesh Yaadav (@umeshyaadav)

टीम इंडिया से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलता है अब ये खिलाड़ी

दूसरी ओर टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते ही नजर आते हैं और उन खिलाड़ी को भारतीय टीम से वनडे-टी20 क्रिकेट खेले कई साल हो गए हैं। उमेश यादव का नाम भी इन खिलाड़ियों की लिस्ट में ही आता है, उमेश टेस्ट क्रिकेट लगातार खेलते हैं। उमेश ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच साल 2018 में खेला था, वहीं अक्टूबर 2022 में वो आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आए थे और IPL में वो KKR टीम की तरफ से खेलते हैं।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
27 साल के हुए ऋषभ पंत, क्रिकेट में उनके खास रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज- महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनानी वाली बल्लेबाज- IPL 2025: गुजरात टाइटंस इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन भारत के लिए सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज- IPL 2025: मुंबई इंडियंस इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन IPL 2025: वो 6 कैप्ड भारतीय प्लेयर्स जिन्हें अनकैप्ड के रूप में किया जाएगा रिटेन विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 27 हजार रन, टूटा तेंदुलकर का रिकॉर्ड IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन