WTC 2023 फाइनल खेला था इस रफ्तार के सौदागर ने, लेकिन अब अचानक गायब हो गए उमेश यादव - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC 2023 फाइनल खेला था इस रफ्तार के सौदागर ने, लेकिन अब अचानक गायब हो गए उमेश यादव

जून महीने के बाद से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं उमेश यादव।

Umesh Yadav (Image Credit- Instagram)
Umesh Yadav (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के पास इस समय अनुभवी और युवा तेज गेंदबाजों की फौज है, जिसमें से एक नाम उमेश यादव का भी है। जो टीम इंडिया को कई बार मैच जीताने का काम कर चुके हैं, लेकिन ये खिलाड़ी अचानक ही भारतीय टीम से गायब हो गया है और इस बीच उमेश ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ नई अपडेट दी है।

क्यों अचानक टीम इंडिया से बाहर हो गए थे उमेश यादव?

कुछ महीनों पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 का फाइनल खेला था, जहां इस फाइनल के लिए उमेश यादव भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी नहीं चुना गया था, वहीं कुछ समय बाद उमेश के चयन ना होने का कारण सामने आ गया था और चोट के चलते यादव को उस टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था।

उमेश यादव कहां चले गए अचानक से?

*जून महीने के बाद से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं उमेश यादव।
*ऐसे में ये खिलाड़ी अब अपने परिवार को दे रहा है ज्यादा से ज्यादा समय।
*हाल ही में तेज गेंदबाज उमेश वाइफ और बेटी संग गए थे लंदन घूमने।
*जिससे जुड़ी कुछ तस्वीर आज उन्होंने की है इंस्टाग्राम पर पोस्ट।

सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर की है उमेश यादव ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umesh Yaadav (@umeshyaadav)

यादव रहते हैं इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umesh Yaadav (@umeshyaadav)

टीम इंडिया से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलता है अब ये खिलाड़ी

दूसरी ओर टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते ही नजर आते हैं और उन खिलाड़ी को भारतीय टीम से वनडे-टी20 क्रिकेट खेले कई साल हो गए हैं। उमेश यादव का नाम भी इन खिलाड़ियों की लिस्ट में ही आता है, उमेश टेस्ट क्रिकेट लगातार खेलते हैं। उमेश ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच साल 2018 में खेला था, वहीं अक्टूबर 2022 में वो आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आए थे और IPL में वो KKR टीम की तरफ से खेलते हैं।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज