टीम इंडिया है गुवाहटी में, लेकिन Shreyas Iyer हैदराबाद में कर रहे है अंपायरिंग! वायरल तस्वीर में हुआ खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया है गुवाहटी में, लेकिन Shreyas Iyer हैदराबाद में कर रहे है अंपायरिंग! वायरल तस्वीर में हुआ खुलासा

फैंस अंपायर की तुलना Shreyas Iyer से कर रहे हैं, अक्षय तोत्रे (Akshay Totre) का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ सी आ गई है।

Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)
Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)

इन दिनों सभी क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है। दरअसल जल्द ही वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले कुछ अभ्यास मैच भी खेले जा रहे हैं। बता दें वनडे विश्व कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम हैदराबाद में आज (29 September) अभ्यास मैच खेल रही है।

वहीं मैच के दौरान, ऑन-फील्ड अंपायरों में से एक, अक्षय तोत्रे काफी सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंपायरिंग करते नजर आ रहे हैं और वह हुबहू भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे दिख रहे हैं।

अब वहीं फैंस अंपायर की तुलना श्रेयस से कर रहे हैं। अक्षय तोत्रे (Akshay Totre) का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ सी आ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं अगर श्रेयस अय्यर की बात करें तो वह वनडे वर्ल्ड कप के लिए फिलहाल गुवाहाटी में हैं।

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले 2 प्रैक्टिस मैच खेलने हैं

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को वर्ल्ड कप से पहले 2 प्रैक्टिस मैच खेलने हैं। टीम इंडिया को अपना पहला प्रैक्टिस मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलना है। वहीं इस टीम में अश्विन को मौका मिला है। भारत इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेलेगा, जो 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा।

वहीं वर्ल्ड कप के बाद भारत को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव भी नजर आ सकता है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले इस सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया जा सकता है।

यहां पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की ताकत, कमजोरियों, अवसर और खतरे पर डालिए एक नजर

close whatsapp