बुरे फंसे अंपायर माइकल गॉफ, छह दिनों के लिए ICC ने अंपायरिंग से हटाया
माइकल गॉफ बायो बबल तोड़ने के कारण भारत-न्यूजीलैंड मैच में अंपायरिंग नहीं कर पाए थे।
अद्यतन - नवम्बर 2, 2021 1:46 अपराह्न

कोरोना के आने के बाद से क्रिकेट खेलने का तरीका बिल्कुल बदल गया है। घरेलू क्रिकेट हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सभी जगह बायो बबल का महत्व काफी ज्यादा बढ़ गया है। खिलाड़ी से लेकर उनके परिवार और कोचिंग स्टाफ सभी को टूर्नामेंट के दौरान बायो बबल में रहना होता है ताकि खेल का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके। ऐसे ही टी-20 वर्ल्ड कप भी बायो बबल में खेला जा रहा है लेकिन आईसीसी ने अंपायर इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉफ को इसका उल्लंघन करने पर कुछ दिन के लिए हटा दिया है।
माइकल गॉफ को अंपायरिंग से हटाया
इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉफ को टी-20 वर्ल्ड कप का बायो बबल तोड़ने के कारण छह दिनों के लिए अंपायरिंग से हटा दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, गॉफ बायो बबल तोड़कर कुछ लोगों से मिलने के लिए बाहर गए थे और इसी वजह से उन्हें छह दिनों के सख्त क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। डेली मिरर से बातचीत करते हुए ICC के प्रवक्ता ने कहा है कि, “बायो सिक्योरिटी एडवाइजरी कमेटी ने अंपायर माइकल गॉफ को बायो बबल का उल्लघंन करने के कारण छह दिनों के लिए अलग कर दिया गया है।”
भारत-न्यूजीलैंड मैच में माइकल गॉफ को करनी थी अंपायरिंग
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 29 अक्टूबर को माइकल गॉफ बिना किसी अनुमति के होटल से बाहर लोगों से मिलने के लिए चले गए। उन्हें 31 अक्टूबर को भारत-न्यूजीलैंड मैच में अंपायरिंग करनी थी लेकिन बायो बबल का उल्लंघन करने के कारण उन्हें पैनल से हटा दिया गया और दक्षिण अफ्रीका के मैरैस इरासमस ने उनकी जगह ले ली।
फिलहाल, गॉफ होटल के एक कमरे में अलग से क्वारंटाइन में रह रहे हैं और हर दूसरे दिन उनका कोविड टेस्ट किया जा रहा है। देखने वाली बात अब यह होगी कि क्वारंटाइन पूरा करने के बाद वह अंपायरिंग के लिए वापस आते हैं या नहीं। हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि ICC भविष्य में बायो बबल उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा या नहीं।