तीसरे टेस्ट मैच में आकर सीधे गेंदबाजी करेंगे आर अश्विन

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी! तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी करेंगे आर अश्विन

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए।

R Ashwin (Photo Source: Getty Images)
R Ashwin (Photo Source: Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इस टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। अब वो इस मैच के लिए टीम में वापस आएंगे या नहीं इसको लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इसी बीच विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पुष्टि की है कि अंपायर रविचंद्रन अश्विन को राजकोट में बिना किसी प्रतीक्षा अवधि के वापस आकर गेंदबाजी करने की अनुमति देंगे। भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि आर अश्विन सीधे आकर गेंदबाजी कर सकते हैं। कार्तिक ने कमेंट्री करते हुए ये जानकारी साझा की है।

अंपायर ने दी है आर अश्विन को छूट- दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने खबर शेयर करते हुए कहा है कि, अश्विन को अंपायरों ने छूट दी है कि अगर वे राजकोट टेस्ट मैच में वापसी करते हैं तो सीधे गेंदबाजी कर सकते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि जो खिलाड़ी जितनी देर मैदान से बाहर होता है, उतनी देर फील्डिंग करने के बाद उसको गेंदबाजी करनी होती है। हालांकि, बीसीसीआई ने जो खबर दी है, उसके बाद वे तीसरे टेस्ट मैच में अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे, लेकिन अगर अश्विन वापस आते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में बड़ा बूस्ट होगा, क्योंकि चौथी पारी में भारत की टीम को ही गेंदबाजी करनी है।

यह खबर भारत के गेंदबाजी आक्रमण के लिए एक बड़ी खबर है, क्योंकि वर्तमान में इंग्लैंड के पास एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है। भारत के पास इस समय सिर्फ चार ही गेंदबाज हैं, जिनमें दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं। पेसर्स में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हैं, जबकि स्पिन अटैक की अगुवाई रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव कर रहे हैं।

मुकाबले के तीसरे दिन का खेल जारी है, लेकिन भारतीय टीम सिर्फ 10 एक्टिव खिलाड़ियों के साथ मैदान पर है। हालांकि, फील्डिंग 11 खिलाड़ी ही कर रहे हैं, लेकिन 11वां खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं कर सकता है, क्योंकि आर अश्विन फैमिली इमरजेंसी के कारण दूसरे दिन के खेल के बाद राजकोट से चेन्नई चले गए हैं।

close whatsapp