उमरान मलिक को अभी एक बेहतर गेंदबाज बनने के लिए काफी लंबा सफर तय करना है - दानिश कनेरिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

उमरान मलिक को अभी एक बेहतर गेंदबाज बनने के लिए काफी लंबा सफर तय करना है – दानिश कनेरिया

उमरान के पास गति तो है लेकिन लाइन और लेंथ बिल्कुल नहीं है। उन्हें अपनी लाइन और लेंथ को बेहतर करने की जरूरत है: दानिश कनेरिया

Umran Malik gets his debut cap for India (Photo Source: Twitter/BCCI)
Umran Malik gets his debut cap for India (Photo Source: Twitter/BCCI)

पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का मानना है कि भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को अभी भी अपनी गेंदबाजी में काफी मेहनत करने की जरूरत है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो जितने ज्यादा मुकाबले खेलेंगे उतनी बेहतर उनकी गेंदबाजी होती जाएगी।

अपने यूट्यूब चैनल में दानिश ने कहा कि, उमरान के पास गति तो है लेकिन लाइन और लेंथ बिल्कुल नहीं है। उन्हें अपनी लाइन और लेंथ को बेहतर करने की जरूरत है। हालांकि कनेरिया को पूरी उम्मीद है कि यह युवा तेज गेंदबाज भारतीय कोचिंग स्टाफ की निगरानी में काफी कुछ सीख सकता है और अपनी गेंदबाजी को और बेहतर कर सकता है।

दानिश कनेरिया ने कहा कि, ‘उमरान मलिक बहुत तेज गेंदबाजी करते हैं, लेकिन उन्हें अभी लंबा रास्ता तय करना है क्योंकि वह काफी भटके हुए हैं। जितने ज्यादा मुकाबले वो खेलेंगे उतने बेहतर वो होते रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का दबाव किसी भी खिलाड़ी के ऊपर काफी ज्यादा होता है।

IPL फ्रेंचाइजी के लिए खेलना अलग बात है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना अलग। बता दें, उमरान मलिक ने IPL 2022 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए 14 मुकाबलों में 22 विकेट झटके थे। उन्होंने इस संस्करण में कई बल्लेबाजों को अपनी गति से काफी परेशान किया था।

दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड ने भारत को दी कड़ी टक्कर: दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया ने आयरलैंड क्रिकेट की बढ़ाई करते हुए कहा कि, ‘टी-20 में 226 रन के लक्ष्य को चेज करना काफी मुश्किल होता है। आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अपने ऊपर विश्वास रखा और उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की। भारतीय टीम के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, उमरान मलिक और हर्षल पटेल यह सभी काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं।

आयरलैंड ने इन गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी। बता दें, आयरलैंड मात्र 4 रनों से यह मुकाबला हार गई थी। उन्होंने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 221 रन बना लिए थे। आखिरी ओवर में मेजबान को जीतने के लिए 17 रन चाहिए थे लेकिन उमरान मलिक ने अपनी घातक गेंदबाजी से इस मुकाबले को भारत के नाम किया था।

close whatsapp