भारतीय टीम में चयन के बाद पार्टियां कर रहे हैं उमरान मलिक - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम में चयन के बाद पार्टियां कर रहे हैं उमरान मलिक

उमरान मलिक ने लगाई थी कुछ इंस्टा स्टोरी।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

हाल ही में 2 अलग-अलग सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, जिसमें से अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए उमरान मलिक को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। जिसके बाद वो काफी ज्यादा खुश हैं, तो दूसरी ओर टेस्ट टीम में पुजारा की वापसी हुई है।

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

टेस्ट सीरीज के लिए भारती टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

उमरान मलिक जश्न पर जश्न मना रहे हैं

*उमरान मलिक ने लगाई थी कुछ इंस्टा स्टोरी।
*उन तस्वीरों में दोस्तों के साथ दिख रहे थे उमरान।
*साथ ही एक वीडियो में केक भी काट रहे हैं मलिक।
* भारतीय टीम में चयन के बाद जश्न मना रहे हैं उमरान।

तेज गेंदबाज ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

कब से है भारतीय टीम की टी-20 सीरीज

सबसे पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदानों पर टी-20 सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरूआत 9 जून से होगी और केएल राहुल टीम के कप्तान होंगे।

सीनियर खिलाड़ी खेलेंगे टेस्ट मैच

दूसरी ओर सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच खेलेंगे, 2021 में ये सीरीज पूरी नहीं हुई थी और भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही। साथ ही दोनों टीमें अपने नए टेस्ट कप्तानों के साथ ये मैच खेलने उतरेगी।

close whatsapp