ये क्या? तेज गेंदबाज उमरान मलिक को डेब्यू में एक ओवर दिया बस - क्रिकट्रैकर हिंदी

ये क्या? तेज गेंदबाज उमरान मलिक को डेब्यू में एक ओवर दिया बस

अपने डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित थे उमरान मलिक।

Umran Malik gets his debut cap for India (Photo Source: Twitter/BCCI)
Umran Malik gets his debut cap for India (Photo Source: Twitter/BCCI)

युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया है, जहां कल आयरलैंड के खिलाफ हुए टी-20 मैच में उन्हें टीम इंडिया की जर्सी के साथ मैदान में उतरने का मौका मिला। लेकिन डेब्यू मैच में उनके साथ कुछ सही नहीं हुआ, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

किसने दी डेब्यू कैप?

उमरान मलिक के लिए 26 जून सबसे खास दिन बन गया है, इसी तारीख को उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया और उन्हें भारत की डेब्यू कैप उनके SRH टीम के साथ यानी की भुवनेश्वर कुमार ने दी।

तेज गेंदबाज उमरान मलिक के साथ पहले मैच में बहुत गलत हुआ!

*अपने डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित थे उमरान मलिक।
*लेकिन अपने डेब्यू मैच में उमरान मलिक को मिला सिर्फ 1 ओवर।
*कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनपर नहीं जताया ज्यादा भरोसा।
*जिसके बाद तेज गेंदबाज उमरान मलिक के फैन्स को गए काफी नाराज।

तेज गेंदबाज उमरान मलिक को कुछ ऐसे मिली डेब्यू कैप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

IPL ने बदला उमरान के लिए सब कुछ

उमरान मलिक की पहचान कुछ ही महीनों में बनी है, साल 2021 के आईपीएल में उन्होंने डेब्यू किया था और अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित किया था। जिसके बाद इस साल का IPL भी उनके लिए शानदार रहा और उन्होंने टीम इंडिया मे मौका मिल गया।

टीम इंडिया के साथ रहे थे नेट गेंदबाज के तौर पर

साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान उमरान मलिक टीम इंडिया के साथ रहे थे, जहां वो इस दौरान टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज काम कर रहे थे और उसकी के बाद से सभी को लग रहा था कि वो टीम इंडिया के लिए आगे चल कर खेल सकते हैं।

close whatsapp