पहले विराट कोहली और अब उमरान मलिक को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उगला जहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले विराट कोहली और अब उमरान मलिक को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उगला जहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे उमरान मलिक।

Umran Malik (Pic Source-Twitter)
Umran Malik (Pic Source-Twitter)

उमरान मलिक ये वो नाम है जो पिछले आईपीएल के बाद से लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। वो तेज गेंदबाज जो लगातार 150 की रफ्तार से गेंद फेंक सकता है। ऐसे तो अतीत में भारत में कई गेंदबाज सामने आए हैं, लेकिन उमरान मलिक जैसा गेंदबाज भारत को अब तक नहीं मिला है। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद उमरान मलिक को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के मौका मिला और उन्हें जब भी भारत के लिए खेलने का मौका मिला है वहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।

उमरान ने अब तक भारत के लिए 16 मैच खेले हैं (8 वनडे और 8T20I)। दोनों ही फॉर्मेट में उन्होंने 30 से कम की औसत से 24 विकेट लिए हैं। ODI और T20I में उनका इकॉनोमी-रेट थोड़ा अधिक जरूर है, लेकिन उन्होंने इस दौरान टीम को महत्वपूर्ण समय पर विकेट निकाल कर दिया है और यही उनकी गेंदबाजी में एक सकारात्मक बात रही है।

हालांकि उमरान मलिक की ये सफलता और जिस तरह से उन्होंने अपने छोटे से करियर में कई उपलब्धियों को हासिल किया है वो शायद पाकिस्तान के गेंदबाज को पसंद नहीं आई। वैसे तो दुनिया के कई पूर्व दिग्गज गेंदबाजों ने उमरान के प्रदर्शन की सराहना की है लेकिन पाक गेंदबाज सोहैल खान ने हाल ही में उमरान मलिक को लेकर अटपटा बयान दिया है।

उमरान मलिक को लेकर सोहैल खान का अटपटा बयान

सोहेल खान ने द नादिर अली पोडकास्ट में कहा, मुझे लगता है कि उमरान मलिक एक अच्छा गेंदबाज है। मैंने उसके 1-2 मैच देखे हैं. वह तेजी से भागता है और अन्य चीजों पर भी ध्यान देता है। लेकिन यदि आप 150-155 किलोमीटर प्रति घंटे वाले गेंदबाजों के बारे में सोचते हैं तो मैं उन 12 से 15 खिलाड़ियों का नाम गिना सकता हूं जो इस समय टेप-बॉल क्रिकेट खेलते हैं। यदि आप लाहौर कलंदर्स की ओर से आयोजित ट्रायल्स में जाएंगे तो आपको कई खिलाड़ी मिल जाएंगे। इसके (उमरान मलिक) जैसे तो बहुत हैं। घरेलू क्रिकेट भरी पड़ी है हमारी।

शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को लेकर सोहैल ने कहा कि, “सिर्फ एक चीज है जो शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है, वो है बॉलिंग मशीन. इंसान ऐसा नहीं कर सकता। इसकी वजह शोएब की मेहनत है। जो किसी ने नहीं की है। वह एक सप्ताह में 32 चक्कर लगाते थे जबकि मैं सिर्फ 10 ही राउंड कंप्लीट कर पाता था।”

close whatsapp