टीम इंडिया में चयन होते ही उमरान मलिक को आने लगे कॉल पर कॉल! - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया में चयन होते ही उमरान मलिक को आने लगे कॉल पर कॉल!

SRH के खिलाड़ी अब्दुल समद ने शेयर की एक इंस्टा स्टोरी।

Umran Malik (Image Credit- Instagram)
Umran Malik (Image Credit- Instagram)

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का सपना पूरा हो गया है, जहां इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री हो गई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए उमरान मलिक का टीम इंडिया में चयन हुआ है, जिसके बाद वो फूले नहीं समा रहे हैं।

दिग्गजों ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

पिछले साल की तरह इस साल भी उमरान मलिक अपनी रफ्तार का जादू चला रहे थे और बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे, जिसके बाद क्रिकेट के दिग्गजों ने पहले ही बता दिया था कि इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री होने वाली है।

उमरान मलिक को लगातार आ रहे हैं कॉल पर कॉल

*SRH के खिलाड़ी अब्दुल समद ने शेयर की एक इंस्टा स्टोरी।
*स्टोरी में उमरान मलिकर कॉल पर बात करते हुए आ रहे थे नजर।
*SRH टीम बस की थी अब्दुल समद की वो इंस्टा वीडियो स्टोरी।
*टीम इंडिया में चयन के बाद आने लगे थे उमरान को फोन पर फोन।

टीम इंडिया में चयन के बाद उमरान मलिक की खुशी

Umran Malik (Image Credit- Instagram)
Umran Malik (Image Credit- Instagram)

इस सीजन भी छाए रहे उमरान मलिक

SRH टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज उमरान मलिक पूरे सीजन छाए रहे, उमरान ने इस सीजन सभी 14 लीग स्टेज मुकाबले खेले और 22 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान मलिक ने एक मुकाबले में 5 विकेट भी झटके थे।

डाली इस सीजन की सबसे तेज गेंद भी

साथ ही उमरान मलिक ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद भी डाली है, जहां इस गेंद की स्पीड 157 KMPH थी और ये गेंद उन्होंने दिल्ली के खिलाफ डाली थी।

उमरान मलिक के पिता हुए भावुक

दूसरी उमरान मलिक के पिता खुशी से झूम रहे हैं और उनका कहना है कि आज उमरान का चयन टीम इंडिया में सिर्फ और सिर्फ मेहनत की वजह से हुआ है।

close whatsapp