‘लीग का सबसे तेज गेंदबाज बाहर बैठा हुआ है और यह देखकर मुझे….’- उमरान मलिक को लेकर बोले इरफान पठान
इरफान पठान ने कहा कि, उमरान मलिक को उनकी टीम ने अच्छी तरह से हैंडल नहीं किया है।
अद्यतन - मई 14, 2023 12:18 अपराह्न

आईपीएल 2023 के 58 वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रब बनाए। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी अनमोलप्रीत सिंह और हेनरिक क्लासेन ने की।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 19.2 ओवर में ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस टीम की ओर से निकलोस पूरन ने तूफानी पारी खेली। उनके अलावा प्रेरक मांकड़ और मार्कस स्टोनिस ने भी बेहतरीन पारी खेली।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की हार पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने नाराजगी जताई और SRH के प्लान पर अपनी राय भी रखी। साथ ही उमरान मलिक को टीम में जगह नहीं देने पर भड़कते नजर आए और कहा कि इस टीम की हार का कारण यह है कि SRH ने अपने बेहतरीन गेंदबाज को बाहर बैठाया।
लीग का सबसे तेज गेंदबाज बाहर बैठा हुआ है- इरफान पठान
बता दें इरफान पठान ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, लीग का सबसे तेज गेंदबाज बाहर बैठा हुआ है। उमरान मलिक को उनकी टीम ने अच्छी तरह से हैंडल नहीं किया है। दरअसल उन्होंने यह बात इसलिए कही क्योंकि लखनऊ के खिलाफ मैच में उमरान मलिक को टीम में शामिल नहीं किया गया था।
League’s fastest bowler sitting out baffles me. Umran Malik wasn’t handled well by his team.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 13, 2023
बता दें आईपीएल 2023 में उमरान मलिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने इस सीजन में अब तक सात मैच खेले हैं और इस दौरान उमरान मलिक ने पांच विकेट चटकाए हैं और उनकी इकोनॉमी रेट 10.35 की रही है। वहीं लगातार तीन मैच में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। बता दें पिछले साल उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। जिसके कारन उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिली।