कौन है विवरांत शर्मा, जो थे 20 लाख के और उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ से ज्यादा में खरीदा
विवरांत शर्मा कमाल के बल्लेबाज हैं और साथ ही वो अपनी गेंदबाजी से किसी भी टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने का दम रखते हैं।
अद्यतन - दिसम्बर 23, 2022 5:40 अपराह्न

आज यानी 23 दिसंबर को IPL 2023 का मिनी ऑक्शन शुरू हो चुका है। सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने दल में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी। कई युवा खिलाड़ियों को भी इस शानदार टूर्नामेंट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा।
इसी के साथ जम्मू और कश्मीर के बेहतरीन खिलाड़ी विवरांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने दल में शामिल किया। बता दें, विवरांत शर्मा का बेस प्राइस 20 लाख था और हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2 करोड़ और 60 लाख रुपए में अपने दल में शामिल किया।
विवरांत शर्मा जम्मू और कश्मीर के हैं। उन्होंने 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू और कश्मीर के लिए 21 फरवरी 2021 को अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की। उन्होंने 2021-22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू और कश्मीर के लिए 4 नवंबर 2021 को अपना टी-20 डेब्यू किया।
🚨 IPL AUCTION 🚨 : Vivrant Sharma sold to @SunRisers#IPL2023Auction #vivrantsharma #sunrisershyderabad pic.twitter.com/tYx9gU0C68
— Sports Yaari (@YaariSports) December 23, 2022
विवरांत शर्मा के शानदार प्रदर्शन पर आप भी डालें नजर:
विवरांत शर्मा कमाल के बल्लेबाज हैं और साथ ही वो अपनी गेंदबाजी से किसी भी टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने का दम रखते हैं। बता दें, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 9 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 23.9 के औसत और 128.2 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने 5.73 की इकोनामी और 7.3 के औसत से 6 विकेट झटके हैं।
दो फर्स्ट क्लास मुकाबलों में उन्होंने 19 के औसत और 59.8 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने 4 की इकोनामी से 1 विकेट भी हासिल किया है। 14 लिस्ट ए मैचों में उन्होनें 39.9 के औसत और 87. 2 की स्ट्राइक रेट से 519 रन बनाए हैं जबकि 6.38 की इकोनामी से उन्होंने 8 विकेट झटके।
विवरांत शर्मा का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। यह शानदार खिलाड़ी आगामी सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे। IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आगामी सत्र वो अपने नाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।