पाकिस्तान बोर्ड के सदस्यों ने की शर्मनाक हरकत..! कोलंबो के Casino से तस्वीरें वायरल, अब ICC…..
PCB के मौजूदा मीडिया मैनेजर उमर फारूक कलसन और बोर्ड के जनरल मैनेजर अदनान अली की कोलंबो कैसीनो में जाने की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।
अद्यतन - सितम्बर 11, 2023 9:57 पूर्वाह्न
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त एशिया कप 2023 में दमखम दिखाते हुई नजर आ रही है। 10 सितंबर को कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था। लेकिन भारी बारिश के चलते मुकाबला रद्द कर दिया गया है और मैच 11 सितंबर को रिजर्व डे के दिन जहां से रूका था वहां से खेला जाएगा।
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम किसी और चीज को लेकर चर्चा में आ गई है। दरअसल पाकिस्तान टीम के मौजूदा मीडिया मैनेजर उमर फारूक कलसन और बोर्ड के जनरल मैनेजर अदनान अली की कोलंबो कैसीनो में जाने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसके बाद अब ICC बड़ा कदम उठाते हुए नजर आ सकता है।
ICC उठाएगी बड़ा कदम
फारूक कलसन और अदनान अली दोनों ही मौजूदा एशिया कप में पाकिस्तानी टीम के साथ कोलंबो में है। Gambling Den (जुए के अड्डे) पर जाना आईसीसी के आचार संहिता के नियम के अनुसार निषिद्ध स्थानों में से एक है। जिसके चलते अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दोनों अधिकारियों पर गाज गिर सकता है।
पाकिस्तानी फैंस भी बोर्ड के इन दोनों सदस्यों की इस हरकत पर गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। न्यूज चैनलों में आग की तरह खबर फैलने के बाद दोनों अधिकारियों का कहना है कि वे कैसीनो में केवल डिनर करने गए थे।
PCB के एक सूत्र ने बताया है कि, ‘कम से कम 15-20 PCB अधिकारियों ने कोलंबो और लाहौर के बीच यात्रा की थी। जबकि कुछ वहां स्थायी रूप से थे क्योंकि पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान है।’ सूत्र ने कहा कि, ‘दोनों PCB अधिकारियों को उस कैसीनो में नहीं जाना चाहिए था जहां जुआ हो रहा था। वापसी पर उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।’
यह भी पढ़े- IND vs PAK: कोलंबो की बारिश ने किया बेड़ा गर्क.. 11 सितंबर को भी नहीं होगा मैच..! जान लीजिए मौसम का हाल
PCB अधिकारियों ने पहले भी की है ऐसी हरकत
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान, जो टीम के मैनेजर और मुख्य चयनकर्ता थे। मोइन खान को टूर्नामेंट के बीच में पाकिस्तान वापस बुला लिया गया था, क्योंकि उन्हें और उनकी पत्नी को क्राइस्टचर्च में एक कैसीनो में देखा गया था। मोइन ने भी अपनी बेगुनाही का दावा किया कि वे डिनर के लिए गए थे। लेकिन उस वक्त के PCB अध्यक्ष शहरयार खान ने स्पष्ट कर दिया कि मोइन ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।