रणजी ट्रॉफी में Baroda टीम मचा रही है बवाल, Krunal Pandya ने भी किया प्रदर्शन कमाल
Krunal Pandya की कप्तानी में Baroda टीम ने एक और जीत की अपने नाम।
अद्यतन - अक्टूबर 29, 2024 10:56 पूर्वाह्न
Krunal Pandya को भले ही टीम इंंडिया से खेले काफी समय हो गया है, लेकिन ये खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहा है और IPL में भी अपना दम दिखा रहा है। दूसरी ओर इस बार के रणजी ट्रॉफी सीजन में क्रुणाल की कप्तानी में उनकी टीम ने बवाल काट रखा है और Baroda टीम लगातार जीत की कहानी लिख रही है।
LSG टीम करेगी इस खिलाड़ी को रिलीज
कुछ दिनों बाद IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है, उससे पहले सभी टीमों ने मिलकर अलग-अलग प्लानिंग की है और रिटेन करने वालों की लिस्ट तैयार की है। अब रिपोर्ट्स के अनुसार LSG टीम इस बार Krunal Pandya को रिटेन नहीं करेगी, ऐसे में क्रुणाल आपको नई टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं और ये भी हो सकता है कि वो फिर से MI टीम में चले जाए।
रणजी ट्रॉफी में Krunal Pandya की टीम ने फिर कर दिया ‘खेल’
*Krunal Pandya की कप्तानी में Baroda टीम ने एक और जीत की अपने नाम।
*जहां अपने तीसरे मैच में Baroda टीम ने ओडिशा टीम को मात दी है रणजी ट्रॉफी में।
*इस मुकाबले में कप्तान क्रुणाल ने लगाया शानदार शतक भी और बने मैन ऑफ द मैच।
*लगातार तीसरी जीत के बाद अब Baroda टीम आ गई है अंक तालिका के टॉप पर।
Krunal Pandya ने ये पोस्ट शेयर किया है सोशल मीडिया पर
दूसरी जीत के बाद ये पोस्ट शेयर किया था क्रुणाल ने
कब खेला था टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच?
क्रुणाल पांड्या ने टीम इंडिया में भाई हार्दिक की तरह बतौर ऑलराउंडर एंट्री ली थी, जिसके बाद वो लगातार अपने भाई के साथ भारतीय टीम के लिए खेले। लेकिन कुछ समय बाद गिरते प्रदर्शन के चलते उनकी टीम से छुट्टी हो गई, ऐसे में क्रुणाल ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था और वो मैच लंका टीम के खिलाफ आया था। अब देखना अहम होगा कि रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन के दम पर क्या क्रुणाल टीम इंडिया में वापसी कर पाते हैं या नहीं।